सेक्सटॉर्शन की घटाओं में बढ़ोत्तरी, किसी अंजान से सेक्स संबंधी वीडियो कॉल आये तो बचें
इन दिनों बढ़ रही है सेक्सटॉर्शन की घटनाएं, ऐसे गिरोह अपने जाल में उन लोगों को फांसते हैं जो किसी भी वेबसाइट या किसी अनजान नम्बर से वीडियो कॉल के जरिये किसी महिलाओं के प्राइवेट पार्ट को देखने की इक्छा रखते हैं। वैसे लोग इनके आसान शिकार होते हैं ,और जल्द ही इनके जाल में फंस जाते हैं। वे पहले दोस्ती करते है और कॉल के जरिये अपने प्राइवेट पार्ट को दिखातीं हैं और सामने वाले को दिखाने के लिए उकसाती है या फिर दिखाने को कहती हैं, ओर एक बार अगर वो इनके जाल में फंस गए तो उनके कॉल को रिकॉर्ड कर के उन्हें ब्लैकमेल करने लगती हैं । उन से पैसे की मांग करती हैं । ऐसे में कोई कोई भी बदनामी जे डर से उन्हें पैसे देते रहता है ओर अगर कोई मना करता है तो पुलिस के नाम से फेंक कॉल भी आता है, ओर उन को आपस में मामला सलटाने को कहता है । इसलिये सावधान रहें और औरों को भी सत्तर्क करें ऐसे गिरोह के चंगुल में फसने से, किसी अजनबी से विडीओ कॉल पर बात करते वक्त सत्तर्क रहें, ओर किसी भी सेक्स संबंधी बात करने वाले शक्स का कॉल आने पर बचें, ओर इस कि सुकमा नजदीकी साइबर क्राइम ब्रांच को या पुलिस अधिकारी को रिपोर्ट दर्ज कराएँ ।
Copyright protected