नव वर्ष के आगमन पर मैथन मार्ग पर दो तोरण द्वार का उद्धघाटन
सलानपुर । नव वर्ष के आगमन पर मैथन पर्यटक मार्ग पर गुरुवार संध्या दो तोरण द्वार का उद्घाटन किया गया । त्वरण द्वार में पर्यटकों की स्वागत करते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की तस्वीर लगी हुई है ।
त्वरण द्वार के उद्धघाटन समारोह में जिला परिषद विभागाध्यक्ष सह सलानपुर तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोo अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, तृणमूल कॉंग्रेस कल्याणश्वरी आंचलिक कमिटी सभापति बूढ़ा खान, कल्याणश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, देन्दुआ पँचायत उप-प्रधान रानजन दत्ता, तृणमूल कॉंग्रेस युवा नेता विजय सिंह, तृणमूल कॉंग्रेस नेता नरेन्द्र घोषला, बाबई घोशाल, कंचन लहा, बिमल गोराई उपस्थित रहे ।
समारोह में सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि मैथन पर्यटक स्थल पर पर्यटकों के लिए सभी व्यवस्था की गई हैं । राज्य सरकार की सभी नियमों के पालन यह किया जा रहा है, साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है पिकनिक स्थल पर ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View