डीवीसी द्वारा लगाया गया बाबुइसोल में सौर ऊर्जा संचालित पेयजल प्रणाली का उद्घाटन विधायक तपस बनर्जी ने किया
डीवीसी डीएसटीपीएस सीएसआर के तहत अंडाल ब्लॉक के गाँव में पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुँच सुनिश्चित करना सराहनीय कदम -विधायक तापस बनर्जी
डीवीसी द्वारा बाबुइसोल में सौर ऊर्जा संचालित सबमर्सिबल पंप पाइपलाइन एवं ओवरहेड टैंक सहित पेयजल प्रणाली का स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत उद्घाटन किया गया।
सुरक्षित पेयजल पहुँच सुनिश्चित करने के महत्त्वाकांक्षी कार्य को प्राप्त करने के लिए, दामोदर घाटी निगम डीवीसी दुगापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन अपनी सीएसआर योजना के तहत अपनाए गए गाँवों में पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ और सौर ऊर्जा संचालित जल प्रणाली प्रदान करना जारी रखे हुए है।
16 मई से 31 मई 2022 के बीच स्वच्छता पखवाड़ा अवलोकन के तहत गतिविधि में डीवीसी ने आज दिनांक २७ मई २०२२ को अंडाल ब्लॉक विकास कार्यालय के साथ मिलकर विधायक रानीगंज तपस बनर्जी की उपस्थिति में बाबुइसोल में सौर ऊर्जा संचालित सबमर्सिबल पंप पाइपलाइन एवं ओवरहेड टैंक सहित पेयजल प्रणाली का उद्घाटन किया जिसका लागत 674000 का आया है,
विधायक बनर्जी ने कहा कि डीवीसी की यह पहल आदिवासी बहुल गाँव बाबूसोल की लगभग 500 आबादी के लिए काफी किफायती और पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ एवं स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करेगी और इस नेक काम की पहल की सराहना की।
इस संबंध में विधायक बनर्जी ने मुख्य अभियंता व एंड एम डीवीसी डीएसटीपीएस सुनील प्रसाद डीजीएम प्रशासन डीवीसी डीएसटीपीएस विश्वनाथ जोआरदार बीडीओ अंडाल सुदीप्त विश्वास सभापति लक्ष्मी टुडू की उपस्थिति में उद्घाटन कर ग्रामीणों को औपचारिक रूप से इस परियोजना को सौंप दिया। कार्यक्रम के दौरान अभियंता डब्ल्यूआरडीडी अंडाल ब्लॉक शुभाश पॉल और प्रबंधक सीएसआर डीएसटीपीएस एमडी शमीम अहमद डीवीसी डीएसटीपीएस भी उपस्थित थे। उद्घाटन के ऊपरांत विधायक एवं अन्य सभी अधिकारियोंं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को साफ़ एवं स्वच्छ रखने का सन्देश भी दिया।
इस अवसर पर प्रसाद ने कहा कि सौर ऊर्जा आधारित पेयजल प्रणाली गाँवों को सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ जल सुविधाएं सुनिश्चित करेगी, जैसा कि डीवीसी सभी को सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बीडीओ ने कहा कि सौर आधारित पेयजल व्यवस्था ग्रामीणों को बिना बिजली के चौबीसों घंटे सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा जो डीवीसी एवं पंचायत समिति का मकसद है।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View