पाण्डेयबारा जीटी रोड पर नए पेट्रोल पंप का सुप्रीमो फ्यूल का उद्धाटन हुआ
चौपारण जीटी रोड के पाण्डेयबारा में मंगलवार को नए पेट्रोल पंप सुप्रीमो फ्यूल स्टेशन का उद्धाटन हुआ। उद्धाटन सेल्स एरिया मैनेजर अभय कुमार सिंह, एशोसिएशन अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, संचालक मोजीब खान, प्रबंधक रेयाज आलम, पूर्व मुखिया अनिल कुमार पांडेय संयुक्त रूप से नोजल का फीता काटकर किया। सुप्रीमो फ्यूल स्टेशन कार्यालय का उद्धाटन नुरुल जहाँ ने की।
उद्धाटन समारोह में एरिया सेल्स मैनेजर तथा एशोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि कंपनी द्वारा दी जा रही सभी सुविधाएं ग्राहकों को मिलेगी। किसी भी परेशानी की शिकायत पंप के शिकायत बॉक्स में डाले। ग्राहकों की शिकायत प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। संचालक ने कहा कि ग्राहकों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। जानकारी हो कि चौपारण जीटी रोड पर झारखंड बॉडर चोरदाहा से सिंघरावां तक एक दर्जन पेट्रोल पंप का संचालन हो रही है। जिसमें जीटी रोड बहेरा के गणपति फ्यूल स्टेशन में सीएनजी की सुविधा है।
पेट्रोल पंप उद्धाटन समारोह में सड़क निर्माण कंपनी राजकेशरी के कृष्ण मोहन शुक्ला, विधायक पुत्र रविशंकर अकेला, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत, अमीउल्ला खान, सफीक खान, रहमान बाबू, सरताज आलम, रियाज आलम पूर्व मुखिया अनिल कुमार पांडेय, कृष्णा पांडेय, शालिग्राम पांडेय संजय पांडेय, जितेंद्र यादव, मोइन अंसारी, नागेश्वर पांडेय, अजय राय, मनोज सिंह, रवि वर्णवाल, मनोज यादव, विनोद यादव, संजय यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View