रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ माँ मुक्ताचंडी आनंन्द मेला का उद्घाटन
सालानपुर। माँ मुक्ताचंडी आनंद मेला समिति के तत्वाधान में बुधवार देर संध्या माँ मुक्ताचंडी 58वाँ आनंन्द मेला का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुभारंभ किया गया।
सामडीह पंचायत अंतर्गत मुक्ताचंडी पहाड़ पर आयोजित सात दिवसीय मेला का शुभारंभ बाराबानी विधायक विधान उपाध्याय, ईसीएल सालानपुर एरिया महाप्रबंधक अमितंजन नन्दी एवं अतिरिक्त महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ के पूर्व लोहाट मोड़ से अतिथियों को आदिवासी पारंपरिक नृत्य एवं कृतन के साथ मेला मंच तक अभिवादन के साथ लाया गया. मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय भारत रत्न लता मंगेशकर, स्व संध्या मुखोपाध्याय, स्व बप्पी लहरी को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी, स्वर की कोकिला की याद में मंच का नाम स्व लता मंगेश्कर मंच रखा गया. बता दे माघीपूर्णिम के अवसर पर आयोजित इस मेले में विभिन्न प्रकार के मनमोहन दुकान, झूला, के आयोजन के साथ-साथ बाबुल संगीत, कृतन, कविता, नर नारायण सेवा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वस्त्र वितरण के साथ विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम निरंतर सात दिनों तक किया जाएगा. मौके पर उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा मन से मन का मिलन को ही मेला कहते है. लम्बे समय से हमलोग एक दूसरे से दूर है, बच्चों के साथ मेला घूमने से मन तनाव मुक्त होगा। उन्होंने मुक्ताचंडी अनंद मेला समिति को निरंतर 58वाँ वर्ष से निःस्वार्थ भाव से मेला आयोजन, रक्तदान एवं विभिन्न सामाजिक कार्य करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा अनंदमेला समिति द्वारा माँ मुक्ताचंडी क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने प्रशंसा की।
इस मौके पर उपस्थित इसीएल सालानपुर एरिया महाप्रबंधक अमितंजन नन्दी ने कहा इस क्षेत्र को विकसित करने को लेकर हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हूँ, जिससे आयोजन की भव्यता और भी आकर्षक हो. मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, डाबर एवं बनजेमहारी इसीएल कोलयारी एजेंट एम. एम कुमार, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह, मंच संचालक तापस उकील, मुक्ताचंडी अनंदमेला समिति अध्यक्ष दयामोय दास, सचिव जनार्धन मंडल समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected