त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा कम्प्यूटर परीक्षण केन्द्र का उदघाटन
ईसीएल के सातग्राम क्षेत्र की त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा आयोजित कम्प्यूटर परीक्षण केंद्र का उद्घाटन डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा उपाध्यक्ष चंदा गुप्ता और मीता दे के उपस्थिति में किया गया ।
इस अवसर पर सातग्राम क्षेत्र की त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा रीना मलिक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा और उनकी टीम द्वारा जो सेवा भावना और महिलाओं को स्वालंबी बनाने के साथ स्वास्थ्य सेवा और जागरूकता करने का जो जुनून है उस जुनून को सातग्राम क्षेत्र की त्रिशक्ति महिला मंडल आगे तक ले जाने का हरसंभव प्रयास करेगी ।
डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने कहा कि आज सातग्राम क्षेत्र में महिलाओं को कम्प्यूटर परीक्षण केंद्र खोलकर बहुत खुशी हो रही है यह परीक्षण केंद्र महिलाओं को परीक्षण देकर स्वालंबी बनने में कारगर सिध्द होगा महिलाओं को अपने स्वस्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर भी त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा ने खुशी जताते हुए कहा कि महिलाओं को अपने स्वाथ्य के प्रति जागरूक करने और जाँच शिविर का आयोजन हरदम होना चाहिए कोरोना वायरस से संभावित खतरे से निपटने के लिये त्रिशक्ति महिला मंडल ने जागरूकता अभियान चलाने की वकालत किया और सभी को इस वायरस से रोकने के लिये यूनिसेफ द्वारा बताये उपाय करने की बात कही।
डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया और महिलाओं को आत्म रक्षा करने की जानकारी भी दी गयी ।कार्यक्रम के दौरान त्रिशक्ति महिला मंडल सातग्राम क्षेत्रीय शाखा की सभी सदस्यों के अलावा अधिकारी भी उपस्थित थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

