चौपारण के ग्राम कमलवार में 407 गाड़ी ने गैस से भरी टैंकर गाड़ी में मारा जोरदार टक्कर
प्रखंड मुख्यालय से 3 किमी दूर जीटी रोड महूदी बारा कट के पास करमा पंचायत के ग्राम वृंदावन निवासी लंबोइया देवी 52 पति खीरु साव की मौत बुधवार को टेलर के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि लंबोइया देवी अपने घर से थैला में कपड़े वगैरह लेकर शादी समारोह में मोहनपुर जिला गया बिहार जाने के लिए सुबह 10 बजे निकलकर बारा कट के पास गया जाने वाला लेन पर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी बीच तेज गति में आ टेलर ने अपने चपेट में लेकर कुचलते हुए आगे निकल गया। जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे को देख ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर दिया। रोड जाम होने के कारण लोगो को गाड़ी की लंबी कतार का सामना करना पड़ा। आवागमन पूरी तरह ठप होने के कारण लोग परेशान होने लगे इस बीच चौपारण में एक टेलर गाड़ी ने एक ईको गाड़ी को सामने से टक्कर मारा। दूसरी घटना कमलवार में एक 407 गाड़ी असंतुलन होकर पहले एक कार को जा मारा, उसके बाद खड़ी गैस से भरे टैंकर गाड़ी में जाकर जोरदार टक्कर मारा

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View