बढ़ते कोरोना पॉजिटिव संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने रानीगंज के लिए किया विशेष रूप से नोटिस जारी, एक दिन के अंतराल पर दुकानदार खोल सकेंगै दुकान
बढ़ते कोरोना पॉजिटिव संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने रानीगंज के लिए विशेष रूप से नोटिस जारी किया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि सुबह 10:00 बजे तक शहर के अंदर लोडिंग एवं अनलोडिंग एवं शाम 8:00 बजे के बाद लोडिंग, अनलोडिंग की छूट होगी ।
खान-पान गल्ला व्यवसायियों एवं सब्जी मछली विक्रेताओं के लिए प्रत्येक अल्टरनेटिव दे अर्थात एक-एक दिन के अंतराल पर केवल अपने दुकान पार्ट को खोल सकेंगे, लेकिन दवा दुकानदारों के लिए प्रत्येक दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। साथ ही साथ मास्क ना पहनने वाले एवं लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं करने वाले के साथ कानूनी कार्यवाही करने की सख्त निर्देश दी गई है।
दूसरी ओर रानीगंज वीडियो पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक संस्थानों के आपसी संयोजन पर किस इलाके को पूरी तरह से बैरियर बना कर रास्ते को बंद की जाएगी यह निर्णय इन्हीं के द्वारा होगा। पूरे पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की वजह से बंद रहा कामकाज, आज बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ बाजार में देखी गई विशेष कर रानीगंज के एनएसबी रोड दिनभर लगभग व्यस्त रहा।
साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष आरती खेतान ने बताया कि लोग अब लॉकडाउन से परेशान होने लगे हैं, रानीगंज में लॉकडाउन होने से यहाँ आने वाले व्यापारी दूसरे शहर में चले जाते हैं, यदि यही स्थिति बनी रही तो बुरा प्रभाव इस शहर को पड़ेगा, रानीगंज शहर थोक गला व्यवसाय के लिए मशहूर है। इस शहर के ऊपर बांकुड़ा, बीरभूम, बर्द्धमान आदि बड़े शहरों से लोग यहाँ व्यवसाय के लिए आते हैं अब यह लोग परेशान होने लगे हैं। उन्होंने अपील की है कि नियम का पालन करें मास्क पहने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,कोरोना महामारी अवश्य है लेकिन इसी में से हम लोगों को जीने की राह निकालनी है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View