बांसजोड़ा में चल रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के मौके पर सत्संग में व्यास देवी गंगा मिश्रा जी ने कहा कि सत संग जीवन का बहुत महत्त्व
लोयाबाद । बांसजोड़ा में चल रहे नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के मौके पर बुधवार की रात में प्रवचन कर्ता कथा व्यास देवी गंगा मिश्रा जी ने कहा कि सत संग जीवन का बहुत महत्त्व है। सत्संग से ही बुद्धि-विवेक तथा हृदय सद्भाव से भरता है। एक घड़ी का सत्संग भी जीवन को रूपांतरित कर सकता है, लेकिन कथा प्रवचन के नाम पर बड़े-बड़े समागमों को ही सत्संग मान लेना बड़ी भूल है। लोगों को लगता है कि जब एक घड़ी के सत्संग से करोड़ों पाप कट जाते हैं तो हम लोग तो कितने वर्षों से समागम में जाकर सत्संग सुन रहे हैं। तब तो हमारे भी अनंत पाप कट गए होंगे? मगर सत्य यह है कि सद्गुरूदेव का सानिध्य हमारी सभी भ्रांतियों को दूर करता है। जिन समागमों को हम सत्संग मान बैठते हैं, यह बाहरी समागम हमें वास्तविक सत्संग की विधि बताते हैं।
सत्संग तो ज्ञानदीप हैं, जिसकी विधि संत समागम से मिलती है। ज्ञान दीप प्रज्ज्वलित होते ही कितने भी वर्षों पुराना अज्ञानता रूपी अंधकार हो, वह दूर हो जाता है। विधियाँ पाठ करने के लिए नहीं प्रयोग के लिए होती हैं। संत को स्थूल देह रूप में नहीं बल्कि बोधमय स्वरूप में देखना होता है। उनके बोध को स्वयं में धारण करना होता है। प्रवचन सुनना ही धर्म नहीं बल्कि उसे जीवन में प्रयोग रूप देना धर्म है। सत्संगति यदि आचरण में नहीं है तो इसे विसंगति कहा जाएगा। पथ भ्रष्ट होने से बचने के लिए सत्संगति प्रेरक होती हैं, जो घंटों बैठकर पंडालों में सुना जाता है, सत्संग वह नहीं। सुनकर जो आचरण में आ जाए, वह सत्संग है।
आदर्शों के उच्च शिखर को छूने के लिए विवेकपूर्वक प्रयास होना चाहिए। पानी को नीचे से ऊपर उठाना हो तो मोटर चाहिए, नीचे गिरने के लिए कुछ नहीं चाहिए। फिसला और गया।यज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ समिति के सचिव सह यजमान राजकुमार महतो मुस्लिम कमिटी के महामंत्री मो० असलम रवि चौबे रामेश्वर तुरी, रामा शंकर महतो, शंकर तुरी, श्रवण यादव, मुकेश साव, शिबलू खान, गौतम रजक, अंकी सिंह के द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View