बंकोला क्षेत्र के नाकराकुन्दा कुमाडीह पैच में स्थानीय लोगों ने नियोजन की मांग को लेकर उत्पादन किया ठप्प
ईसीएल बंकोला क्षेत्र के नाकराकुन्दा कुमाडीह पैच में स्थानीय लोगों ने नियोजन की मांग को लेकर शनिवार को पैच में कार्यरत कर्मियों को खदेड़ कर मारपीट करने और प्रबंधक गौतम घोष के साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की मारपीट करने के साथ , सभी मशीनों पर टीएमसी का झंडा लगाकर पैच का कार्य ठप्प कर दिया , बैधनाथपुर पंचायत समेत नबोग्राम पंचायत और आसपास के सैकड़ों लोगों ने कार्य बाधित करते हुए कहा कि यह पैच जवालभंगा गाँव के समीप है धूल ,आवाज ,और घरों की कंपन हमलोग बर्दाश्त करेंगे, और पैच में काम दूसरे जगह के लोग करेंगे ,यह बर्दाश्त नहीं होगा पहले स्थानीय गाँव जवालभंगा और आसपास के गाँव के बेरोजगार युवकों को पैच में कार्य दे उसके बाद बाहर के लोगों को रखा जाय , जबतक स्थानीय लोगों को नियोजन नहीं मिलेगा तब तक हमलोग का विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा ,और कार्य होने नहीं दिया जायेगा।
लोगों का कहना था कि प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ,क्षेत्र के जीएम और पैच कम्पनी के मालिक बैठकर वार्ता करके समस्या का समाधान निकाले हमलोग पैच को चलने देने के पक्ष में है। विश्वजीत घोष एंड पार्टी पैच प्रबंधन का कहना था कि अभी पैच का कार्य पूर्णरूप से शुरू नहीं हुआ है और कमिटी से हमलोग एक लिस्ट मांगा है। ताकि स्थानीय बेरोजगारों को कार्य पर रखा जायेगा, लेकिन विधायक को अस्वस्थ हो जाने के कारण लिस्ट नहीं मिला है। लेकिन हमारे कर्मियों से मारपीट करके भागा देना गलत हुआ है, हमलोग सभी के सहयोग से पैच चलाने के लिये आये है , मारपीट करने नहीं हमारे कर्मियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार वह गलत हुआ है और हमारे प्रबंधक का सोना का चैन भी मारपीट में गायब हो गया है।

Copyright protected