अजय नदी से बालू उठाने के क्रम में मीले शिवलिंग की पूजा करने उमड़ी भीड़
पांडेश्वर। लाउदोहा ब्लॉक के नूतनडंगा अजय नदी घाट से गुरुवार को बालू निकालने के क्रम में पुरानी दर्जनों शिवलिंग मिलने से महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी ,कुछ महिलाओं ने शिवलिंग पर पूजा भी किया और पैसा चढ़ाया। शिवलिंग मिलने की खबर पाकर पहुँची लाउदोहा थाना ने सभी शिवलिंगों को अपने पहरा में ले लिया ,और सीमा विवाद के चलते बीरभूम जिला के खैरासोल थाना और वहाँ के वीडियो को खबर दिया ,स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों पुरानी यह सभी शिवलिंग है बालू में दबा होने के चलते शिवलिंग में जंग लग गया है ,नदी से बालू उठाने के क्रम में छोटे बड़े दर्जनों शिवलिंग मिलने की घटना को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाये शुरू हो गयी है ,लाउदोहा वीडियो का कहना है कि यह इलाका खैरासोल थाना और वीडियो के अधीन आता है और मिले शिवलिंगों की जाँच करने के लिये पुरातत्व विभाग को खबर दे दी गयी है ,और जाँच चल रही है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View