रानीगंज में कल मरीज की मौत आज चिकित्सकों ने लगाई सुरक्षा की गुहार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रानीगंज शाखा की तरफ से शनिवार की शाम को संगोष्ठी का आयोजन हुआ मुख्य रूप से उपस्थित राज्य के कानून मंत्री सहा श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य रूप से उपस्थित थे मंत्री ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा को उन्नत बनाने के लिए जोरदार प्रयास किया है. सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था काफी बेहतर हो चुकी है. कई वर्षों से प्रेक्टिस कर रहे फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है. पश्चिम बंगाल के तमाम चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के कार्य की सराहना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि तमाम जनता चिकित्सकों को ईश्वर के बाद का दर्जा देती है और उन पर पूरा विश्वास करती है. चिकित्सकों को भी लोगों के विश्वास पर खरा उतरने की जरूरत है. इस मौके पर आई एम ए एसोसिएशन रानीगंज शाखा के अध्यक्ष डॉ देवाशीष भट्टाचार्य सचिव अनिर्बान घोष डॉ एस दारूका, डॉक्टर पीके बजाज, डॉ सिमरन दासगुप्ता, डॉ रमन मारवा, मुख्य रूप से उपस्थित थे.
चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराएं
इस मौके पर डॉ एस के बसु ने कहा कि विगत दो-तीन वर्षों से देखा जा रहा है मरीज की खराब हालत में कोई चिकित्सक ऑपरेशन करता है एवं चिकित्सा के दौरान मरीज की मौत हो जाती है तो कुछ लोग डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं एवं अस्पताल में तोड़फोड़ भी करते हैं उसके लिए डॉक्टर की सुरक्षा की जरूरत है. उन्होंने मंत्री से मांग किया कि डॉक्टर अपने कर्तव्य का पालन बेहतर ढंग से करते हैं परंतु चिंताजनक स्थिति में इलाज के दौरान किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसने डॉक्टर की कोई गलती नहीं होती इसके लिए उन्होंने मंत्री से मदद की गुहार लगाई।
यह भो पढे
रानीगंज में पथरी के इलाज में मरीज की मौत, हुआ हंगामा

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View