डीबुडीह गाँव के निचे, बराकर नदी से अवैध बालू की तस्करी जोरों पर
कल्यानेश्वरी। कुल्टी था अंतर्गत डीबुडीह चेकपोस्ट के निकट, डीबुडीह गाँव के नीचे बराकर नदी से इन दिनों अवैध बालू की तस्करी जोरों पर है।
बालू तस्कर चेकपोस्ट से कल्यानेश्वरी की और जाने वाली मार्ग का इस्तेमाल कर प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से बालू खनन कर क्षेत्र में खपा रहें है।
मैथन डैम से निकलने वाली इस बराकर नदी की तट को बालू माफियाओं ने खोखला कर दिया है, हाल यही रहा तो जल्द ही डीबुडीह गाँव बराकर नदी की आग़ोश में चला जायेगा,
चुकी नदी किनारे ने मिट्टी का कटाव बदस्तूर जारी है और अभी पूरी बरसात भी बाकी है।
स्थानीय लोगों की माने तो बीते छह महीनों से बालू माफियाओं ने इस घाट को अपना ठिकाना बना लिया है।
हालांकि विडंबना यह है कि पास ही डीबुडीह चेकपोस्ट पर पुलिस का मेला लगा हुआ है, सीसीटीवी कैमरे दर्जन की हिसाब से लगाया गया है,
जहाँ झारखण्ड से बंगाल में प्रवेश करने वाली कोयला का निगरानी किया जाता है, ताकि राज्य में अवैध कोयला प्रवेश न हो सके, ऐसे में इसी चेकपोस्ट के नाक के नीचे से इतनी बड़ी बालू तस्करी होना कई सवालों को जन्म दे रही, साथ ही मिलीभगत की बू आ रही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View