सालानपुर-कुल्टी-बराबानी और नियामतपुर में करोड़ो रूपये का अवैध लॉटरी का फैला है कारोबार
सालानपुर/कुल्टी। इनाम का लालच और अवैध लॉटरी की कारोबार से सालानपुर-कुल्टी-बराबानी और नियामतपुर का कोई भी ऐसा कस्बा और गाँव नही है,
जहाँ से यह रोग अछूता हो, कुल मिलाकर इस गोरखधंधे ने क्षेत्र में करोड़ों रुपए के कारोबार का एम्पायर खड़ा कर दिया है।
पैसे की दम और राजनीतिक संरक्षण के कारण फर्जी लॉटरी का अवैध कारोबार बेरोक टोक से चल रहा है। वैध लॉटरी की आड़ में फर्जी लॉटरी का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है।
क्षेत्र के बाजार, चौराहों समेत हर एजेंट के पास उपलब्ध इस लॉटरी को लेकर पुलिस प्रशासन भी आज चुप क्यों है?
पूरे प्रकरण में अब सवाल यह खड़ा होता है इस लॉटरी के अवैध खेल में पुलिस प्रशासन भी शामिल है?
सालानपुर थाना क्षेत्र के देन्दुआ, जिमहारी, रूपनारायणपुर, सामडीह, अल्लाडीह, कल्यानेश्वरी, समेत अन्य इलाकों में यह लॉटरी दुकान एवं काउन्टर में खुलेआम बिक्री की जा रही है।
जानकारी के अनुसार राजीव एवं प्रसेनजीत का नाम सामने आ रहा है जो रूपनारायणपुर एवं जिमहारी में बड़े पैमाने पर लॉटरी का सप्लाई कर रहा है ।
जिसमें इन दोनों के पीछे पुलिस एवं राजनीतिक संरक्षण है।
बताया जा रहा है कि सालानपुर थाना क्षेत्र के सामडीह एवं डाबर कोलियरी क्षेत्र में अवैध लॉटरी की सप्लाई कुल्टी से आकर एजेंट द्वारा की जाती है।
कुल्टी के हशनपुरा में अवैध लॉटरी का छपाई कारखाना भी चलाया जा रहा है। जिसमें पुतुल, जहाँगीर, फिरोज, जैसे कई दिग्गज सामिल है, इतना ही नही झारखंड के मिहिजाम और निरसा के अवैध छपाई खाना से लॉटरी इन क्षेत्रों में पहुँचाया जाता है।
वही देन्दुआ में बताया जाता है की छोटू समेत मां तारा एंटरप्राइज एवं आर्यन एंटरप्राइज द्वारा क्षेत्र में अवैध लॉटरी की बिक्री एवं सप्लाई की जा रही है।
यह अवैध लॉटरी का कारोबार काउंटर के साथ-साथ फोन के माध्यम से भी बुक की जाती है। इस अवैध कारोबार का तेजी से फलने फूलने का कारण सबसे बड़ा कारण है कि इसमें एजेंट और कारोबारियों को मोटा कमीशन मिलता है।
मोटे मुनाफे के लालच में क्षेत्र में यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है, जिसके कारण राज्य सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए राजस्व का चूना लग रहा है।
हालांकि नाम के लिये कई जगहों पर पुलिस प्रशासन की दिखावटी छापेमारी कर इस कारोबार को रोक लगाने का प्रयास झूठा प्रयास किया जाता है।
वही इस पूरे अवैध कारोबार को संचालित करने के लिए कई दरबार में मोटी रकम का चढ़ावा दिया जा रहा है।
कुल मिलाकर
सालानपुर-कुल्टी-बराबानी और नियामतपुर क्षेत्र में निसंदेह अब अवैध लॉटरी सिंडीकेट का राज स्थापित हो चुका है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View