बुदबुद में अवैध कबाड़ का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है, प्रशासन मूकदर्शक बने
बुदबुद । इन दिनों बुदबुद थाना क्षेत्र के मानकर रोड, उदयन पल्ली, सुकांत नगर में कबाड़ियों का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. कबाड़ियों द्वारा बेखौफ होकर प्लास्टिक और रद्दी पुटठे के आड़ में चोरी के सामान को खरीदकर मालामाल हो रहे हैं. कबाड़ी बिना सत्यापन के साइकिल, मोटरसाइकिल, टावर क्लेम्प, टावर पार्ट्स, चार पहिया वाहनों के एक्सेल, केसिंग पाइप, लोहे के छड़ों के टुकड़े एवं अन्य चोरियों के सामान को बेधड़क खरीद रहे है. बुदबुद थाना के संरक्षण में चल रहा यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि पुलिस कारोबारियों पर नकेल नहीं कस रही है. आए दिन दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थानों से साइकिल, बाइक, सोलर लाइट के बैटरी, मोबाइल टावर के बैटरी और यंत्रास की चोरी हो रही है। चोरी की साइकिल और बाइक के कलपुर्जे को अलग अलग कर कबाड़ में बेच दिया जाता है. इसके अलावा इस धंधे में लोहे के सामान. घरेलू उपयोग के सामानसहित कई कीमती सामान पानी के मोल अपने दलालों के माध्यम से खरीद कर चांदी काट रहे हैं. प्रतिदिन कई गाड़ी कबाड़ भरकर बेचते हैं. इन कारोबारियों का बुदबुद थाना के डाक बाबू से जबरदस्त सेटिंग होने के कारण कबाड़ व्यवसायियों को किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं होती है। जानकारों की मानें तो कबाड़ व्यवसाई फेंकू मानकर रोड, अनिल उदयन पल्ली, पेपा सुकांत नगर का प्रशासन से कोई डर-भय नहीं है।
गौरतलब है कि लगभग 3 महीना पहले बुदबुद थाना इलाके के मानकर से मोबाइल टावर में लगने वाले बैटरी व यंत्रास की चोरी हुई थी। चोरी के सामान मानकर रोड स्थित फेंकू के कबाड़ से पुलिस ने बरामद किया था। अवैध कबाड़ के मालिक फेंकू को पुलिस गिरफ्तार भी की थी। उसके निशानदेही पर पुलिस ने मानकर इलाके से तीन चोरों को धर दबोचा था। पुलिस फेंकू शेख को हल्का केस देकर खानापूर्ति कर ली थी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View