अवैध कोयला खदान धंसने से 4 लोगों के दबने की आशंका
पंचेत : धनबाद के कालूबथान क्षेत्र के केथारडीह जंगल में अवैध खनन के कारण करीब 50 वर्ग मीटर क्षेत्र धंस गयी है। अवैध खनन के कारण 3 से 4 लोग दबने की आशंका है लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कालू बथान क्षेत्र के केथारडीह जंगल में अवैध खनन का जाल बिछा हुआ है। इसी क्षेत्र में एक जगह बड़ा भू भाग धंस गया।
पुलिस ने पूरा इलाका खंगाला

इधर घटना की सूचना पाकर ओपी प्रभारी सच्चिदानन्द साहू दलबल के साथ पहुँचे। पुलिस ने पूरा जंगल खाक छाना। लेकिन कुछ नहीं मिला। अलबत्ता दर्जनों अवैध खदान जरूर दिखा। जहाँ से कोयला निकाला जा रहा है। वहाँ बोरियों में कोयला भरा पाया गया। जमींदोज के कारण किसी के हताहत के संबंध में पूछने पर पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की लेकिन जगह-जगह बोरियों में भरा कोयला साइकिल सहित छोड़ कर भागने से ऐसा प्रतीत होता है कि घटना कुछ न कुछ घटी है। फिलहाल इस मुद्दे पर गाँव वाले बोलने से बच रहे है।
Sanjay Burman
Latest posts by Sanjay Burman (see all)
- भाजपा ने ही आदिवासियों का विकास किया है और करेगी- अर्जुन मुंडा - दिसम्बर 6, 2019
- जन-आशीर्वाद सभा में रघुवर दास ने कहा 2014 के बाद झारखंड की पहचान दुनिया में हुई है - अक्टूबर 16, 2019
- मुख्यमंत्री रघुवर दास के 16 अक्टूबर को प्रस्तावित “जोहार जन आशीर्वाद यात्रा” के सभा स्थल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण - अक्टूबर 13, 2019
Copyright protected