पेट्रोलिंग गाड़ी ने पकड़ा अवैध कोयला लदा ट्रक चालक व खलासी फरार
लोयाबाद पुलिस ने शनिवार की देर रात लोयाबाद मोड़ के समीप अवैध पोड़ा कोयला लदा ट्रक संख्या सीजी 04 जेबी 7056 को पकड़ा। पुलिस से बचने के लिए ट्रक के चालक व खलासी मौकै से फरार हो गए। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले आई। मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक,चालक सहित खलासी पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
गस्ती दल ने पीछा कर पकड़ा ट्रक को
बताया जाता है कि शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे लोयाबाद पुलिस गश्ती दल को बाँसजोड़ा में कोयला का बोरा लदा एक ट्रक दिखा। ट्रक निचितपुर की ओर से आ रहा था।गश्ती दल द्वारा ट्रक का पीछा किए जाने पर, ट्रक चालक ट्रक को जोर से भगाने लगा और लोयाबाद मोड़ के समीप ट्रक को सड़क पर खड़ा कर चालक और खलासी वहाँ से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। गश्ती दल का नेतृत्व एएसआई सोमा उरांव कर रहे थे। मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि देर रात पुलिस गश्ती दल द्वारा अवैध पोड़ा कोयला लदा ट्रक पकड़ा गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View