अवैध कोयले से लदे गाड़ी, महुदी मोड़ में हुई खराब, प्रशासन ने ड्राइवर सहित गाड़ी को किया जप्त
कहा जाता है कि ऊपर वाले की लाठी में आवाज नहीं होती, ऐसा ही कुछ आज महूदी मोड़ में देखने को मिला। जब चालक अपने पिकअप वैन से अवैध तरीके से कोयले को तिरपाल के साए ढककर बड़ी ही चालाकी से जा रहा था, की इसी बीच अचानक कोयले से लदी पिकअप वैन खराब हो गई और खराबी भी इस कदर की चालक के भरपूर प्रयास और मिस्त्री बुलाकर ठीक करने पर भी न हो सका। इसी बीच चौपारण प्रशासन को इसकी भनक लग चुकी थी।
चौपारण पुलिस की सक्रियता से लगातार कोयला माफियाओं पर प्रशासन की गाज गिर रही है। लगातार कार्रवाई का ही तकाजा है कि आए दिन कोयला तस्कर प्रशासन की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो एक पिकअप वैन जिसकी संख्या BR 09 H 0784 जो बरही से बिहार की और जा रही थी, पिकअप वैन में कुछ खराबी हो जाने के कारण चालक को गाड़ी महुदी मोड़ में ही रोकना पड़ा एवं चालक ने मिस्त्री बुलाकर जल्द से जल्द कोयले से लदे पिकअप वैन को ठीक करना चाहा पर तब तक इसकी सूचना थाना प्रभारी संभू नंद ईश्वर को मिल चुकी थी। थाना प्रभारी ने तुरंत पेट्रोलिंग भेजकर कोयला गाड़ी सहित एक ड्राइवर को धर दबोचा। एएसआई अशोक कुमार ने पिकअप वैन का तिरपाल हटाकर कोयला होने का पुष्टि किया एवं कोयले से लदी गाड़ी का किसी प्रकार का कोई कागजात भी नही पाया गया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View