सालानपुर थाना क्षेत्र से मैथन डैम जलाशय मार्ग होकर झारखण्ड पहुँच रही है अवैध कोयला
सालानपुर । किसी ने ठीक ही कहा है अगर पुलिस चाह ले तो मंदिर के बहार से चप्पल तक चोरी नहीं हो सकती, ऐसे में दिन दहाड़े मैथन डैम की जलाशय से मार्ग से नाव पर प्रतिदिन सैकड़ों टन अवैध कोयला झारखण्ड खपाया जा रहा है, और सालानपुर पुलिस की इसकी भनक तक नहीं है, बताया जाता है कि कोयले की काला खेल समाप्त होते ही क्षेत्र की कोयला चोर पुनः सक्रिय होकर पुलिस की मिलीभगत से इस कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दे रहे हैंं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसीएल सालानपुर अंतर्गत बंजेमारी कोलियरी एवं अन्य क्षेत्रों से साईकिल, मोटरसाईकिल एवं स्कूटर के माध्यम से कालीपत्थर (मैथन डैम) के किनारे अवैध कोयला एकत्रित किया जाता है जिसे नाव में लादकर (झारखण्ड) जामताड़ा केलाही क्षेत्र तक पहुँचाया जाता है, इस नेक कार्य में जामताड़ा पुलिस की भी सराहनीय भूमिका बताई जा रही है ।
सूत्रों की माने तो क्षेत्र के कोयला चोर आस-पास के कई अवैध मुहानों से कोयला निकलते है, इतना ही नहीं अवैध कोयले की ढुलाई सुबह 8 बजे से 11 बजे तक निरंतर जरी रहती है, ऐसे में पुलिस को मामले की जानकारी ना होना हास्यास्पद प्रतीत होता है, स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर बताया कि अवैध कोयले की ढुलाई पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी की सामने होकर गुजरती है, किन्तु सालानपुर पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है । मामले को लेकर बताया जा रहा है कि की कालीपत्थर क्षेत्र के एक नामचीन नेता भी इस कार्य में संलिप्त है, ऐसे में पुलिस द्वारा कोयला चोरी रोकने की सभी दावे आज खोखली साबित हो रही है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View