पटमोहना स्वास्थ्य केंद्र, खुद अस्वस्थ
अस्पताल के छत से चूता है बरसात का पानी
नियामतपुर -ईसीएल सोदपुर क्षेत्र के पटमोहना कोलियरी परिसर में स्थित ईसीएल द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्र खुद ही बीमार अवस्था में है. अस्पताल का वर्षों से मरम्मत नहीं होने के कारण जर्जर स्थिति हो गई है. जहाँ- तहाँ से प्लास्टर टूट रहे है, बारिश होने पर छत से बरसात का पानी चूता है. अस्पताल कर्मी एनएचएस ने बताया कि दो दिनों पूर्व ही प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा छत से टूट कर गिर गया था, आसपास किसी के नहीं होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और भी कई जगहों से छत का प्लास्टर काफी कमजोर हो गया है, जो अब- तब गिर जायेगा. यहाँ आने वाले मरीज भी भयभीत रहते है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
टेंडर पास हो गया, लेकिन कार्य आरम्भ नहीं हुआ

स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मति कार्य के लिए 30 लाख रुपये का टेंडर हो चुका है, लेकिन ठीकेदार द्वारा अभी तक काम नहीं लगाया गया. स्थानीय श्रमिक यूनियन के नेता राम श्रेष्ठ गोप ने बताया कि पटमोहना कोलियरी क्षेत्र अंतर्गत खदान, क्वार्टर आदि के मरम्मती कार्य के लिए टेंडर हो गया है और कुछ जगहों पर कार्य भी चल रहा है, लेकिन ठीकेदार द्वारा कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है, वो अपने अनुसार कार्य कर रहे है. मसलन किसी क्वार्टर में पानी की टंकी लगा रहे है तो कही रिपयेर कर रहे है कोई सुनियोजित तरीके से कार्य नहीं हो रहा है.
जलापूर्ति भी नहीं हो रही
ठीकेदार द्वारा इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है कि क्या -क्या और कितना कार्य करने का ईसीएल द्वारा निर्देश मिला है, इसकी जानकारी श्रमिको को भी होनी चाहिए कि क्या और कितना कार्य करवाना है. उन्होंने कहा कि यहाँ के स्वास्थ्य केंद्र पर हजारों श्रमिक समेत आसपास के लोग निर्भर है, लेकिन इसकी स्थिति काफी दयनीय अवस्था में है. अस्पताल के शौचालय का निकासी पाइप टूट गया है, जिससे सारा शौच बाहर ही गिर जाता है जिसके कारण कर्मी शौचलय का व्यव्हार नहीं कर पा रहे है और जलापूर्ति भी अस्पताल में बाधित है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						