सभी का साथ मिला तो विश्वास के साथ करूंगी विकास -जुगा देवी
पाण्डेयबारा पंचायत के मुखिया जुगा देवी इन दिनों अपने क्षेत्र की हर एक घर जाकर सभी का विश्वास जीतने की कोशिश कर रही है। इस बीच लोगों का आशीर्वाद जुगा देवी को मिलता हुआ दिख रहा है। अपने चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप का बैनर लेकर पाण्डेयबारा के सभी गाँव में लगातार जनसंपर्क कर रही है। इस बार लोग परिवर्तन चाहते हैं। इसी बीच जुगा देवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि कुछ प्रत्याशी मेरे ऊपर पैसा लेकर चुनाव से बैठने का भी अफवाह उड़ा रहे हैं, मगर मैं साफ कर दूं। मैं साफ-सुथरी मुखिया प्रत्याशी हूँ, मैं विकास के लिए खड़ी हुई हूँ। अगर कोई मेरे ऊपर किसी तरह का आरोप लगाता है, तो इससे समर्थक या मतदान में किसी तरह की कोई कमी नहीं आएगी, बल्कि मेरे समर्थक और भी बढ़ेंगे। मेरे ऊपर आरोप लगाने वाली प्रत्याशी से मैं कहना चाहूँगी कि यह चुनावी मैदान है। इसमें जनता का साथ और आशीर्वाद ही प्रत्याशी को विजय बनाती है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View