घटवाल आदिवासी समाज की उत्थान के लिए कदम से कदम मिलाकर खड़ा हूँ-बिधान
सालानपुर। घटवाल आदिवासी समाज सालानपुर शाखा की तत्वाधान में गुरुवार को रूपनारायणपुर स्थित नांदनीक हाल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बाराबनी विधानसभा से निरंतर तीसरी बार निर्वाचित तृणमूल विधायक विधान उपाध्याय को घटवाल आदिवासी समाज की महिलाओं और घाटवाल समुदाय के सदस्यों ने संयुक्त रूप से फूलो का माला पहनाकर एवं फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। जहाँ विधायक विधान उपाध्याय ने घाटवाल आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ताओं समेत सलानपुर प्रखंड के लोगों का आभार जताया और कहा कि मुझे अपने घर का बेटा समझिये, उन्होंने ने कहा कि सभी के आशीर्वाद से ही वे तीसरी बार विजयी हुए है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले ‘दवारे दवारे सरकार’ योजना के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ घर घर तक पहुँचाया। आम जनता को पुनः लाभ पहुँचाने के लिए द्वारे सरकार कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। जहाँ महिलायेंं लक्ष्मी भंडार योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। इस योजना से एससी/एसटी को 1000 रुपये एवं समान्य वर्ग की महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा। साथ ही कैम्प में राज्य सरकार की सभी जनकल्याण योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
बंगाल की 25 लाख घटवाल समाज को मिले एसटी का दर्जा-सहदेव राय
समारोह में सलानपुर प्रखंड घाटवाल आदिवासी समाज के सभापति सहदेव राय ने कहा घटवाल आदिवासी समाज की ओर से बाराबनी विधायक का अभिनंदन किया गया। इस समारोह के माध्यम से आज हमलोग अपनी मांग को राज्य एवं केन्द्र सरकार तक पहुँचना चाहते है। पश्चिम बंगाल में घटवाल आदिवासी समाज की जनसंख्या लगभग 25 लाख है, 1938 से लेकर 1951 तक पूरे देश में घटवाल समाज को एसटी का दर्जा प्राप्त था। आज हमलोग क्या है हमें स्वयं पता नही, देश भर में घटवाल समाज आज अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, चुकी बाराबनी के विधायक ने पूरे मामले को विधानसभा में उठने तथामुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर पहल करने की आवश्यकता है।
हमारा समाज आज सरकार की अनेकों योजनाओं और आरक्षण से वंचित है।
घटवाल समाज की ओर से पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद कर्मधक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर प्रखंड तृणमूल महासचिव भोला सिंह, सलानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिदुत मिश्रा, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय को भी स्वागत किया गया। इस दौरान घटवाल आदिवासी सालानपुर शाखा द्वारा महिला कमिटी का गठन किया गया जिसमें सभापति के रूप में संतना राय, सहसभपति पूर्णिमा राय, सचिव आशा राय, नीति राय को चयनित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से आदिवासी घाटवाल समाज के सालानपुर ब्लॉक सभापति सहदेव राय, सचिव शिबू राय, सह सभापति ध्रुवो राय, सहसचिव हरिपदो राय, कोषाध्यक्ष संकर राय, संगठन प्रभारी एसएन राय एवं अन्य मौजूद रहे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View