पति ने पत्नी की हत्या कर थाने में किया सरेंडर
दुर्गापुर न्यूज़। कांकसा थाना इलाके में एक पति ने निर्दयता पूर्वक अपनी पत्नी को गला में फंदा लगाकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। उसके बाद पति ने अपने ही बाइक पर सवार होकर कांकसा थाना पहुँचकर सरेंडर कर दिया। अभियुक्त को साथ लेकर पुलिस फ्लैट में पहुँची। वहाँ पत्नी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। यह घटना पश्चिम बर्द्धमान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत बामुनारा गाँव की है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि कांकसा थाना इलाके के बामुनारा गाँव में एक फ्लैट में बैंक अधिकारी विप्लव परीदा और उनकी पत्नी ईपसा प्रियदर्शनी रहती थी। दुर्गापुर के मामरा बाजार स्थित सेंटर बैंक में एसिस्टेंट मैनेजर पद पर विप्लव परीदा कार्यरत थे। रविवार रात को विप्लव परीदा और उनकी पत्नी ईपसा प्रियदर्शनी के बीच पारिवारिक अशांति हुई थी। अशांति होने के कारण उत्तेजित होकर पति विप्लव परीदा ने घर में पोसा हुआ कुत्ता का बेल्ट निकालकर अपनी 35 वर्षीय पत्नी ईपसा प्रियदर्शनी को गला में बेल्ट का फंदा लगाकर हत्या कर डाली। उसके बाद विप्लव ने अपने ही बाइक पर सवार होकर कांकसा थाना पहुँचकर सरेंडर कर दिया। अभियुक्त को लेकर पुलिस फ्लैट में पहुँची। घर का दरवाजा खोलते ही देखा कि 35 वर्षीय ईपसा प्रियदर्शनी का शव जमीन पर पड़ा हुआ। उड़ीसा कटक के निवासी विप्लव परीदा ने बताया कि वर्ष 2019 में हम दोनों के परिवार में देख-रेख कर के शादी हुई थी। ईपसा प्रियदर्शनी भी कटक के निवासी है।
नौकरी के दौरान कांकसा के बामुनारा गाँव के एक फ्लैट में घर भाड़ा लेकर रहते थे। विप्लव के अनुसार शादी के बाद से ही प्रतिदिन पारिवारिक अशांति लगी रहती थी। विप्लव का आरोप है कि पत्नी इप्सा का घर-संसार के कार्य में कोई लगाँव नहीं रहता था। दो-तीन दिन के अंदर ही शॉपिंग का शौक था। इस खर्च को सब दिन उठाना संभव नहीं हो पाता था। जिसके कारण घर में अशांति की लगी रहती थी। कुछ दिनों से फैशन डिजाइनिंग में भर्ती होने का जीत कर रही थी। घर में खाना बनाने का काम भी मुझे करना पड़ता था।
रविवार को अशांति इतना बढ़ गया कि उत्तेजित होकर पोसा हुआ कुत्ता का बेल्ट निकालकर पत्नी की गला में फंदा लगाकर हत्या कर डाली। पुलिस का कहना है कि पत्नी ईपसा का फैशन और अत्याचार दिन पर दिन बढ़ रहा था। उसे सहन नहीं कर पाने के कारण विप्लव ने पत्नी की हत्या कर दिया। कांकसा थाना की ओर से ईपसा के मायके वालों को और विप्लव के बैंक शाखा मैनेजर को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View