अराजक तत्वों द्वारा लगाई गई आग से सैकड़ों जीवित पेड़ जलकर खाक
बाराबनी। दुर्गापुर वन विभाग के आसनसोल टी रेंज अंतर्गत गौरांडीह बिट की (बाराबनी)पनुडीया पंचायत के अंतर्गत वन विभाग के दिगलपहाड़ी वन में दोपहर के समय पता चला है कि गाँव में गौरंडीह वन विभाग के एक बड़े जंगल में आग लग गई है. भीषण आग को जंगल के एक ओर से दूसरे ओर तक फैलते हुए देखा गया। सड़क के किनारे होने के कारण ग्रामीण घबरा गए। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी एवं दमकल विभाग को संदेश भेजा।
स्थानीय लोगों के साथ वन कर्मियों ने चार घंटे तक आग पर काबू पाया। लेकिन जबतक दमकल पहुँचे तब तक लगभग 7 हेक्टेयर जंगलआग से जलचुका था, 2012 में गहन वनीकरण के हिस्से के रूप में क्षेत्र में कम से कम हजारों पेड़ लगाए गए थे। दुर्गापुर वन विभाग द्वारा लोगों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है जिसके बावजूद भी अराजक तत्त्वों द्वारा वन संपदा कोनष्ट किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण को जीवित रखने के लिए वनों की रक्षा करना हम सबका दायित्व है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View