रानीगंज का होटल मालिक गिरफ्तार, आदिवासी छात्रा को कुप्रस्ताव देने का आरोप
रानीगंज- रानीगंज के पंजाबी मोड़ फाड़ी अंतर्गत बांसड़ा मोड़ स्थित एक होटल मालिक नरसिंह साव्(55) द्वारा एक द्वादश श्रेणी के एक स्कूली छात्रा को बीते कई दिनों से अश्लील कुप्रस्ताव दिए जाने का अभियोग उक्त स्कूली छात्रा ने पंजाबी मोड़ फाड़ी में किया । जिसके आधार पर पुलिस ने नरसिंग साव को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार नरसिंह साव के होटल में सेआरसोल गर्ल्स हाई स्कूल के द्वादश श्रेणी की एक छात्रा की मां होटल में साफ सफाई का कार्य करती थी एवं बीते कई दिनों से उसके कार्य पर ना आने के कारण होटल मालिक उसके घर गया था । उसी समय से उसकी पुत्री को लगातार अश्लील कुप्रस्ताव दे रहा था, जिसकी शिकायत उक्त बालिका ने अपनी मां से किया एवं माँ ने इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दिया । लोगों ने नरसिंह साव को बुला कर उस की जबरदस्त पिटाई करते हुए उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। सूत्रों के मुताबिक उस व्यक्ति को जेल हाजत में भेज दिया गया है

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View