संयुक्त मोर्चा व पीओ में हॉट टॉक, मुख्य द्वार को किया जाम
लोयाबाद बाँसजोड़ा में पीट वाटर के लिए बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय पर सोमवार को ग्रामीणों का प्रदर्शन हुआ। संयुक्त मोर्चा के बैनर के तले ग्रामीण धरने पर बैठकर कार्यालय के मुख्य गेट को जाम कर दिया। प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। दो साल से ग्रामीण पीट वाटर के लिए परेशान हैं। करीब 10 हजार आबादी पीट वाटर पर निर्भर है। पानी बन्द होने से यहाँ के लोगों का जीना दुर्भर हो चुका है। खदान में समर्जेबल टूटकर पीट के भीतर गिर जाने की वजह से समस्सया पैदा हुआ है। अबतक ग्रामीण कई बार पीट वाटर के लिए प्रदर्शन,एवं वार्ता कर चुके है।
तत्कालीन पीओ जेके जायसवाल से ग्रामीणों की नोक-झोंक और अभद्रतापूर्ण माहौल बीता
अब नए एजेंट सहदेव मांजी के सामने ग्रामीणों की इस पीट वाटर की सम्सय्या चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। सोमवार को प्रदर्शन के बाद हुई वार्ता में पीओ मांजी से भी गर्मागर्मी हुई। दोनों ओर से देख लेने तक कि नौबत आगयी। जब ग्रामीणों ने बाँसजोड़ा का उत्पादन बाधित करने की धमकी दी तो, एजेंट मांजी शांत होकर तीन दिनों के भीतर नई समर्जेबल और बोरहॉल कराने का आश्वसान दिया।
पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे ग्रमीण
ज्ञात हो कि बाँसजोड़ा 06 पीट एवं शिव मंदिर के पास दो बोरहॉल था, दोनों में समर्जेबल के जरिये पीट वाटर बाँसजोड़ा 12 नंबर, 06 नंबर 7 नंबर बाँसजोड़ा बाजार , एवं बाँसजोड़ा बसती में आपूर्ति होती थी। समर्जेबल खराब हुई तो प्रबन्धन द्वारा मरम्मति के लिए निकाला जा रहा था, निकालने के दौरान समर्जेबल टूटकर भीतर ही रह गया।प्रदर्शन कि अगुवाई रामशंकर महतो, शंकर तुरी, मिशन मोदी अगेन के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, और विनोद पासवान कर रहे थे।राजू रवानी, अजय सिंह, मुकेश भुईयांं, राजू महतो, बब्लू अंसारी सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View