मैथन के पहाड़ी जंगलों में लगी भयावह आग, जान पर खेलकर सीआईएसएफ जवानों ने बुझाई आग
कल्यानेश्वरी। डीवीसी मैथन डैम क्षेत्र का लेफ्ट बैंक इलाका के पहाड़ियों पर शनिवार की दोपहर जंगल मे आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया,
आग जंगल रोड के समीप पुलिस बगान के निकट पहाड़ी पर लगी थी, अलबत्ता आग बढ़ते बढ़ते लेफ्ट बैंक कॉलोनी एरिया तक पहुँच गई, इधर घटना की जानकारी मिलते ही कल्यानेश्वरी पुलिस एवं होदला फारेस्ट विभाग की टीम ने तत्पश्चात घटना की जानकारी डीवीसी की सीआईएसएफ फायर टीम को दी ,
लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि संध्या होते ही फिर एक बार आग ने भयावह रूप धारण कर लिया,
पुनः डीवीसी अग्निशमन दस्ता को बुलाया गया, आग तब तक डीवीसी लेफ्ट बैंक हाईस्कूल के निकट पहुँच चुकी थी, इधर मौके पर उपस्थित सीआईएसएफ एसी फायर यू के सिन्हा, इंस्पेक्टर फायर जमन जोशेप के नेतृत्व में पुनः आग पर काबू पाने के लिए अभियान चलाया गया,
जहाँ पहाड़ियों के ऊपर दुर्गम रास्तों पर अग्निशमन की वाहन पहुँच पाना असंभव हो रही थी, टीम की नेतृत्व कर रहें एएसआई फायर निलय बनर्जी, हेड कॉन्स्टेबल सीबी सिंह तथा उनके जाबाज़ टीम लालजी प्रसाद, आर आर प्रसाद, मुकुंद कुमार, जितेंद्र सिंह एवं दीपक सिंह ने रात के अंधेरे में हीरणनीति बनाकर पहाड़ी पर चढ़ गए,
जहाँ सभी ने अपनी कुशल ट्रेनिंग की दक्षता को दर्शाते हुए, जंगल की भयावह आग से भिड़ गए, और हरी झाड़ियों की टहनी का गुच्छा बनाकर कई घंटे तक आग से सूखी लकड़ी एवं पत्तों को अलग करते रहे,
हजारों मीटर की क्षेत्र में फ़ैली आग को बुझाकर सीआईएसएफ फायर टीम ने मैथन की फिजाओं को बचाने में सफलता प्राप्त की है, जो काबिले तारीफ़ है।
एएसआई फायर निलय बनर्जी ने बताया कि आग ने पूरी पहाड़ को चपेट में ले लिया था, इसी कारण सभी स्थान पर अग्निशमन वाहन को ले जाना संभव नही था,
जिसके कारण जंगल मे प्रवेश कर आग बुझाने का निर्णय लिया गया, अंततः रात 8:30 तक आग पर काबू पा लिया गया, पूरी टीम ने बहादुरी के साथ रात के अंधेरे में ही आग को बुझा दिया।
उन्होंने आग लगने की कारण पेडों की आपसी घर्षण तथा असामाजिक तत्वों द्वारा लगाने की संभावना जताई है।
मौके पर कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, एसआई फाल्गुनी बंदोपाध्याय, एएसआई सोमेन्द्रनाथ दे समेत वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

