होरलाडीह में चिमनी शाह बाबा का 165 वॉ उर्स मेला हुआ शुरू
आज दिनांक 21/1/25 को होरलाडीह में इंतजामिया कमिटी के द्वारा चिमनी शाह बाबा का 165 वॉ उर्स मेला का उद्घाटन बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी निरंजन कुमार के सौजन्य से हुआ वहीँ सबसे पहले परंपरा के अनुसार बी सी सी एल बोर्रागढ़ के परियोजना पदाधिकारी जे के सिंह ने बाबा की चादर पोशी की जबकि यह उर्स का पावन वहीँ मेला 21से 28 जनवरी तक चलेगा मेले में चारो और सीसी टीवी कैमरे लगाया गया हैं जबकि सादे लिवास में महिला और पुरुष पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे
वही थाना प्रभारी ने मेला कमिटी को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला वर्षो पुराना मेला हैँ और सभी लोग शांति के साथ मेले का आनंद ले और मेले में हुड़दंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा वही कांग्रेस नेता शह मेला कमिटी के आयोजक कमाल खान ने कहा मेले में सभी तरह के सुविधा उपलब्ध हैँ जैसे पानी,बिजली एम्बुलेंस आदि वहीँ इस मौके पर मुख्य रूप से उद्घाटन में कमेटी के इरशाद अंसारी गुड्डू पासा आलमगीर मुख़र्जी लारा,सलामत, जुमराती, रकीब अंसारी मक़सूद अंसारी इंतजाम की देख – रेख में लगे हुए थे
इस अवसर का शाक्षी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम,पिंटू तुरी,रणजीत, अजीत सिंह,राजा अंसारी,महफूज अंसारी, रंजीत पासवान आदि लोग रहे,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

