रात्रिकालीन महिला कबड्डी टूर्नामेंट में हुगली की टीम बनी विजेता
पंडावेश्वर। खुट्टाडीह कोलियरी के लोटन चंडी मन्दिर के पास स्थित मैदान में बीती रात एक दीनी रात्रि महिला नॉक आउट कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ,जिसमें 16 कबड्डी टीमों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद विभागाध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता समेत अन्य आयोजन कोरोना के भेंट चढ़ गया था, लेकिन कोरोना का असर कम होने पर एक बार सभी गतिविधिया शुरू हुई है ,और आज महिला कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पर खुशी हो रही है कि हमारी लडकिया सभी क्षेत्र में अपनी जलवा दिखाकर देश का नाम रौशन कर रही है ,उन्होंने कहा कि खेल-कूद में हरजीत होती है ,लेकिन हारने वाली टीम भी विजेता है क्योंकि फाइनल तक पहुँचने तक सफर भी विजेता की सफर होती है ,देर रात्रि तक चले टूर्नामेंट में मिनी स्टार हुगली की टीम ने सेंटर कोलकाता की कबड्डी टीम को पराजित करके कप पर कब्जा जमाया।
इस अवसर पर पंडावेश्वर क्षेत्र सीएसआर अधिकारी सतीश कुमार टीएमसी नेता निताई मंडल ,बहुला, प्रधान बीर बहादुर सिंह,गोपीनाथ नाग ,केकेएससी नेता लक्ष्मी सतवार ,जगबंधु घोष ,समेत अन्य उपस्थित थे। कबड्डी प्रतियोगिता के सम्पन्न कराने में महिला कबड्डी कोच जरीना खातून और उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View