एक सौ करोड़ भारतीयों का टीकाकरण उपलक्ष्य पर चिकित्सकों का सम्मान
रानीगंज। चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से एक शो करोड़ लोगों का टीकाकरण किए जाने की उपलब्धि पर ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ के चिकित्सकों एवं कर्मियों को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। चैंबर के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में 24 घंटे अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को चिकित्सा प्रदान करना वैक्सीन प्रदान करना एवं कोरोना जाँच में अभूतपूर्व भूमिका इन्होंने निभाई है। साथ ही साथ आज एक सौ करोड़ लोगों को इन चिकित्सकों ने ही सहयोग कर टीकाकरण किया है, देश इनके कार्य का सलाम करती है। इसके लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स ने ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ के सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं एवं हमेशा उनके आभारी रहेंगे।
चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ के चिकित्सकों एवं कर्मियों को सम्मानित करके हम गर्व महसूस कर रहे हैं। हम लोगों ने देखा है इस महामारी के समय रानीगंज प्राथमिकी चिकित्सा केंद्र के चिकित्सक कर्मियों का सेवा भाव। जब सभी लोग अपने अपने घरों में दुबक कर बैठे होते थे वहीं से घर ही में इनकी चिकित्सा सेवा जारी था।
प्राइमरी हेल्थ सेंटर के ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉक्टर मनोज शर्मा, डॉ० अलका श्रीवास्तव, डॉक्टर कन्हैयालाल केसरी, डॉक्टर कोमल केसरी, डॉक्टर घोषाल, एवं ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ के सभी कर्मियों को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। सचिव अरुण भरतिया ने कहा कि ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ के महिला चिकित्सक अलका तिरके ने प्रतिदिन कोलकाता से रानीगंज आकर लोगों को चिकित्सा सेवा दी है। उनके जज्बे को हम लोग सलाम करते हैं। चैंबर की तरफ से मनोज केसरी, सुधीर अग्रवाल, सौंपाु कर, शरत कनोडिया, आदित्य केजरीवाल, के द्वारा चिकित्सकों को उत्तरी पहनाकर सम्मानित किया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View