सालानपुर में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का सम्मान समारोह,कहा उपचुनाव में हिंदुस्तान की सबसे बड़ी जीत आपलोगों की बदौलत
सालानपुर। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस सांसद की रूप में शत्रुघ्न सिन्हा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद पहलीबार सालानपुर पहुँचे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का भब्य स्वागत किया गया। यहाँ बाराबनी विधानसभा तृणमूल कांग्रेस की और से सालानपुर ब्लॉक स्थित रूपनारायणपुर श्रमिक मंच सभागार में गुरुवार की संध्या सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से बाराबनी विधायक सह आसनसोल मेयर बिधान उपाध्याय, आईएनटीटीयुसी जिला अध्यक्ष सह उपमेयर फुचु घटक, बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो०अरमान एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह से संयुक्त रूप से विजय हार पहनाकर सांसद का अभिवादन किया।
सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने समर्थकों को धन्यवाद दिया एवम उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के लिए में आपलोगों को धन्यवाद देने आया हूँ, में आपका था, हूँ और रहूँगा। जिन्होंने मुझे बहारी कहा था, उनको आपने जवाब दिया। ये वही लोग है जिनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस में स्थानीय और आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा बाहरी हो जाते है। में हर महीने आपलोगों से मिलने आऊँगा।
मौके पर सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुणी कर्मकार घासी, बाराबनी पंचायत समिति सभापति माला बाउरी, हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन समिति सचिव सुभाष महाजन, दिनेश लाल श्रीवास्तव, तापस उकील, शशिभूषण पांडेय, मनोज तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View