होमगार्ड के जवान ने चोरी के आरोपी को पकड़कर सरायढेला थाना के सुपुर्द किया
धनबाद,होमगार्ड जवान ने चोरी के आरोपी को पकड़ा जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौपा,
धनबाद, सरायढेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत होमगार्ड जवान मंटू मिस्त्री के घर विगत 31 जुलाई की देर रात चोरी हुई थी. चोरी कर रहे व्यक्ति का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया था.
सोमवार 8 अगस्त को होमगार्ड ने उसे स्टील गेट के समीप देख कर पहचान लिया और पकड़ कर जमकर पिटाई की. इसके बाद उस आरोपी को स्थानीय सरायढेला थाना को सौंप दिया. इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी होमगार्ड मंटू मिस्त्री ने मीडिया को बताया कि विगत 31 जुलाई को उनके घर में पानी का मोटर पंखा सहित कई सामान चोर ले गए. उस समय उसकी ड्यूटी एसएनएमएमसीएच अस्पताल में थी.जब वो घर पहुंचे तो देखा कि घर से कई सामान गायब हैं. उसके बाद सरायढेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. सरायढेला थाना पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज से चोर की पहचान की. पुलिस उसे खोज रही थी. सोमवार को उसे एसएसएलएनटीएम के नए बिल्डिंग में भटकते हुए देखा जब पकड़कर पूछताछ की तो उसने घर से चुराया गया पंखा तथा ड्रिल मशीन लाकर दिया. बाकी सामान कई जगह बेचने की बात स्वीकार की. इसके बाद सरायढेला थाना को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया वहीँ सरायढ़ेला पुलिस उस वयक्ति से आगे पूछताछ कर रही हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View