महावीर ग्राम समिति के होलिका दहन कार्यक्रम में राजस्थान से कलाकारों ने बंधा समा
हिंदू के महापर्व होली के पूर्व संध्या पर ऑलका दहन के साथ ही साथ होली का धूम मच हो गया । ढोल बाजे नगाड़े बजने लगे ।होली का गीत और संगीत से रानीगंज पूरा सरोवर हो गया ।
इस वर्ष भी विधिवत शिशु बागान मैदान में महावीर ग्राम समिति के मैदान में मंगल चंद बगीचा में होलिका दहन का कार्यक्रम हुआ। ऑल का दहन के पश्चात रानीगंज के सुप्रसिद्ध संस्था स्पोर्ट्स एसेम्बली की ओर से ढप धमाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
जिसमें राजस्थान के जोधपुर से आए भारत के सुप्रसिद्ध कलाकार गुलाम खान एवं उनकी टीम के सदस्यों ने राजस्थानी गीत संगीत की प्रस्तुति की। संयोजन कर्ताओं की ओर से अनीश पोद्दार एवं सतीश खेमका ने बताया कि भारतीय परंपरा में राजस्थानी परंपरा का एक विशेष महत्त्व है और आज इस संस्कृति को बचाने की जरूरत है।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सभी वर्ग धर्म के लोगों को लेकर इसका आयोजन किया गया। दूसरी ओर होली का धमाल कार्यक्रम महावीर ग्राम समिति की ओर से महावीर ग्राम समिति के मैदान में आयोजित की गई।
संयोजन कर्ताओं की ओर से सदस्यगण रवि कुमार शर्मा एवं प्रमोद कुमार सतनालिका ने बताया कि ओलका दहन के पश्चात यहाँ पर नित्य संगीत का विशेष कार्यक्रम की गई।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

