जमसं का होली मिलन समारोह का आयोजन
बाँसजोड़ा में आयोजित होली मिलन समारोह में स्व सूर्यदेव सिंह की बहू रागनी सिंह ने शिरकत की। युवा जमस रामा शंकर महतो व शंकर तूरी की अगुवाई में आयोजित इस समारोह में भाजपा नेत्री रागनी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
समारोह में निचितपुर में काम शुरू करने जारही डेको कम्पनी को चेताया गया।कहा गया कम्पनी जमस को कम आंकने की भूल न करें।सम्बोधन में रागनी सिंह ने कहा कि मैं जनता को ही पोस्ट व कुर्सी मानती हूँ। जनता मेरे साथ है। कोई खरीदकर जीत हासिल की है। मैं हार कर भी जनता के बीच में रहती हूँ और कोई जीत कर भी घर में है। चूंकि जनता उसे बुलाती नहीं है।
मज़बूरन जनता के बीच जाना पड़ रहा है। मुझे जनता का प्यार हमेशा मिलता रहेगा। रागनी ने कहा कि बाँसजोड़ा व निचितपुर के बेरोजगार युवाओं को लिए मैं सदा लड़ूंगी और उनका हक दिलाकर ही दम लुंगी। समारोह के दौरान कुछ छात्राओं ने स्वागत गान पर नृत्य प्रस्तुत किया। सभी को पुरस्कार से समानित किया गया।
समारोह में रमेश्वर सिंह जयप्रकाश पाण्डेय मनोज कुशवाहा राजेन्द्र पासवान मुन्ना यादव विशाल वर्णवाल शिव चौहान बब्लू अंसारी अमित सहानी बंटी कुमार विजय महतो गणेश रवानी आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

