विशेष समुदाय ने रोकी होली की टोली, एसडीपीओ पर हमला
धनबाद । झारखंड के धनबाद जिले के तोपचांची में होली के दाैरान सांप्रदायिक हिंसा की एक बड़ी घटना टल गई, हालांकि इलाके में तनाव है वयाप्त हैं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात को किया गया है।
ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने गाँव का दाैरा कर दोनों पक्षों से बात की ओर वे पूरे मामले पर नजर बनाई हुई हैं गाँव में बवाल उस समय शुरू हुआ जब समुदाय विशेष के लोगों ने होली की टोली को गाँव से गुजरने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्ष अपनी-अपनी जिद पर अड़ गए। धीरे-धीरे मामला पथराव और पुलिस लाठीचार्ज तक पहुँच गया।
यह है पूरा मामला : तोपचांची थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गाँव में शुक्रवार की शाम विशेष समुदाय के द्वारा होली की टोली के रास्ते को रोके जाने के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। मामले की सूचना के बाद हंगमा को शांत करवाने पुलिस की टीम गाँव पहुँची उसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया।
इस पथराव के हमले में बाघमारा की एसडीपीओ निशा मुर्मू का स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और वो भी आंशिक रूप से घायल हो गईं। पत्थरबाजी के बावजूद पुलिस मौके पर डटी रही और लाठी चार्ज कर मामले को शांत किया अन्यथा बड़ा बवाल हो सकता था। घटना के बाद गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पूरे गाँव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, और पुलिस प्रशासन दोनों समुदाय से शान्ति सुलह की कोशिश में जुटी हुई हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View