बाराबनी विधानसभा से तृणमूल प्रार्थी विधान उपाध्याय की ऐतिहासिक नामांकन रैली, समर्थकों की उमड़ी भीड़
बाराबनी । बाराबनी विधानसभा से तृणमूल कॉंग्रेस के उम्मीदवार विधान उपाध्याय ने सोमवार को नामांकन के लिये ऐतिहासिक रैली निकाली। नामांकन रैली पंचगछिया तृणमूल कॉंग्रेस कार्यालय से नामांकन कार्यालय तक आदिवाशी नृत्य मृदुल एवं ढ़ोल बजाते हुए विशाल पद यात्रा रैली आसनसोल एसडीओ कार्यालय तक पहुँची, विधान के समर्थकों से पूरा आसनसोल क्षेत्र का घंटों चक्का जाम रहा।
बाराबनी तृणमूल कॉंग्रेस प्रत्याशी विधान उपाध्याय ने कहा कि बाराबनी के लोग तृणमूल कॉंग्रेस के साथ हैं,इसका प्रमाण आज की जनसैलाब है,बाराबनी की मिट्टी तृणमूल कॉंग्रेस की है, यह प्रमाण 2 मई को क्षेत्र के लोग भाजपा को देंगे । उन्होंने कहा यह भीड़ पैसे देकर नहीं जुटाई गई है, इसके लिए रात दिन जनता का सेवा किया हूँ, फलस्वरूप यहाँ की हर माँ मुझे बेटा, और हार बहन मुझे भाई के रूप में प्यार करता है । संस्कार मुझे अपने पिता से मिला है।
मौके पर बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह, सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान, तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, आईएनएनटीटीयूसी (केकेएससी) श्रमिक संगठन नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव समेत हजारों की संख्या में तृणमूल नेता व समर्थक उपस्थित रहे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View