शहीद रतन मिश्रा, पोरेश मंडल मेमोरियल कप पर हिंदुस्तान केबल्स बॉयज का कब्जा
सालानपुर। शियाकुलबेडिया संयुक्त कल्याण संघ के तत्वाधान में आयोजित अमर शहीद रतन मिश्रा परेश मंडल मेमोरियल नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट कप पर बाबाजी इलेवन चित्तरंजन को तीन विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ बाराबनी तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय, सालानपुर तृणमूल महासचिव भोला सिंह एवं सालानपुर पंचायत समिति उपसभापति विद्दुत मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। शहीद रतन मिश्रा परेश मंडल मेमोरियल नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था।
फाइनल मुकाबला बाबाजी इलेवन चित्तरंजन वर्सेस हिंदुस्तान केबल्स बॉयज़ के बीच खेला गया। चित्तरंजन बाबाजी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 12 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाए। जिसे पराजित करते हुए हिंदुस्तान केबल्स बॉयज़ ने 3 विकेट से जीत हासिल की।
मौके पर कल्ला ग्राम पंचायत उप-प्रधान श्रीकांत पातर, सुजीत मोदक, दिनेश लाल श्रीवास्तव, मनु मंडल, मोहन प्रसाद, रिंटू चक्रवर्ती, समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View