हिंदी राष्ट्र भाषा ही नहीं संपर्क भाषा भी है – जितेन कुमार वर्मा
पांडेश्वर । हिंदी एक राष्ट्र भाषा ही नहीं एक दूसरे को जोड़ने वाली सम्पर्क भाषा भी है बस इससे जुड़ने के लिये आदत बनाये तब इस प्यारी भाषा में कार्य करने और बोलने में अपनापन महसूस होगा ईसीएल के राजभाषा अधिकारी जितेन कुमार वर्मा ने झांझरा क्षेत्र के सभागार में हिंदी कार्यशाला में कही ।
झांझरा क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक एसपी राय की अध्यक्षता में हुई हिंदी कार्यशाला में शामिल काजोड़ा बंकोला और झांझरा क्षेत्र के कर्मियों को हिंदी में कार्य करने और हिंदी की महत्ता को समझाते हुए कहा कि पहले हिंदी में कार्य करने में थोड़ी दिक्कत होती है लेकिन समय के साथ हिंदी को अपनाये सब कुछ ठीक हो जायेगा । हिंदी सीखने जानने के लिये विश्व के कई देशों के विश्व विद्यालयो में हिंदी भाषा की कक्षायें चलायी जा रही है और हम अपनी माटी की भाषा में क्यों नहीं पत्राचार और उत्तर देने का कार्य करके अपने को गर्व महसूस करे ।
झांझरा क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक एसपी राय ने कहा कि क्षेत्र में हिंदी में कार्य होता है और मुख्यालय से हिंदी में आने वाले पत्रों का उत्तर भी हिंदी में दिया जाता है । काजोड़ा और बंकोला क्षेत्र से आये कर्मियों ने भी हिंदी में कार्य करने के सबंध राजभाषा अधिकारी से कई प्रश्न किया जिसका उतर पाकर वे संतुष्ट दिखे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

