गाय तस्करी का मुख्यमार्ग बना राजमार्ग-19, आसनसोल-धनबाद के रास्ते रात को गुजरता है 40 ट्रक
@शेरघाटी का मुन्ना डॉन उर्फ़ रिजवान कुरैशी गाय तस्करी का मुख्य सरगना
@ धनबाद के किसन खान और निरसा का शमशाद से तार जुड़ा है बंगाल के ‘साधन’ का
@बिहार के शेरघाटी से बंगाल के पंडुआ हाट तक सबकुछ मैनेज
@रूपनारायणपुर और रुनाकुड़ा घाट बॉर्डर बंद होने के बाद डिबूडीह(चिरकुंडा) बॉर्डर से हो रहा है पूरा खेल
कल्याणेश्वरी\मैथन| राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 यूं तो दिल्ली को कोलकाता से जोड़ती है, किन्तु इस राजमार्ग ने कई अवैध कारोबार और तस्करों का तार भी बंगाल से लेकर बिहार तक जोड़ दिया है| जिसमें शराब तस्करी से लेकर गाय तस्करी का सबसे बड़ा खेल है, जिससे प्रति रात, करोड़ों रूपए की काली कमाई से तस्कर, पुलिस और सफेदपोश बाबू सिंगार करतें है|
यही कारण है की आँख वाले अंधे एमवीआई को दुसरे ट्रकों में एक दो टन लदे ओवर लोड दिखाई तो दे देता है, किन्तु आंख पर लगी रिश्वत की पट्टी के कारण इन्हें गाय से लदा हुआ ट्रक नहीं दीखता है, बाकी पुलिस देवता तो सर्वोपरि है ही|
गाय तस्करी का मुख्य सरगना मुन्ना डॉन उर्फ़ रिजवान कुरैशी बिहार के शेरघाटी से पूरा सिस्टम को संचालित कर रहा है, जिसका हेंडलर धनबाद का किसन और निरसा का शमशाद झारखण्ड का जिम्मेवारी को आका के निर्देश पर निभाता है, बंगाल पहुंचते ही ‘साधन’ इस जिम्मेवारी को अंजाम तक पहुँचाता है|
राजमार्ग पर अवैध गाय लदी वाहन शेरघाटी से डुमरी होते हुए बरही चौपारण के बाद गिरिडीह बरवाअड्डा- धनबाद से मैथन के बाद डिबूडीह(चिरकुंडा) बॉर्डर को पार कर बंगाल में प्रवेश करता है, जहाँ से सभी मवेशियों को बंगाल के पांडुआ हाट पहुंचा दिया जाता है, इसके बाद बांग्लादेश या कोलकाता तक का सफ़र तय होता है|
गाय तस्करी करने वाली ट्रक से लेकर कंटेनर तक को मानो तो स्पेशल प्रोटोकोल से गुजारा जाता है, किसी भी परिस्थिति में इन वाहनों को रोका नहीं जा सकता है| पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय एजेंसी द्वरा गो- तस्करी की वृहद् अभियान के साथ दर्जनों गिरफ्तारियां भी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने में असफल रही है, बहरहाल किसी शायर ने ठीक ही कहा था,… बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था
हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा|
बीते तिन दिन पूर्व मैथन थाना क्षेत्र के राजमार्ग-19 पर आसनसोल कि और जा रही मवेशी लदा ट्रक(कंटेनर) संख्या बीआर-02 जीडी 0159 को गौ-रक्षा के सदश्यों ने बीते शनिवार की तडके सुबह दबोचा लिया और मैथन पुलिस के हवाले कर दिया अभियान का नेतृत्व प्रखंड गौ-रक्षा दल अध्यक्ष अभिजित दास कर रहे थे| जहाँ उन्होंने बताया की गौ-वंस को अमानवीय तरीके से लोड कर पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था, गुप्त सुचना मिलने के बाद हमलोगों ने कंटेनर को मैथन संजय चौक से पकड़ा और मैथन पुलिस के हवाले कर दिया| कंटेनर में सो से अधिक पशु थे, जिसमे कुछ की मौत भी हो गई थी| वही मामले को लेकर मैथन थाना प्रभारी ने बताया की कंटेनर में 41 मवेशी लदा हुआ था, जिसमे 27 गाय, 6 बैल,एवं 8 गाय का बछड़ा था| सभी मवेशियों को गंगा गौशाला कतरास भेज दिया गया है, वही इस मामले में गिरोह के सदस्य, कंटेनर मालिक ड्राईवर के ऊपर मामला दर्ज किया गया है|

Copyright protected