हाईंटेंशन के संपर्क में आकर एक व्यक्ति झुलसा
रविवार की सुबह विधाननगर के आरा मोड़ के समीप विधान पार्क इलाके में दिवाली के उपलक्ष्य पर घर के छत के ऊपर ट्यूनी लाइट लगाने के समय किसी कारण हाईंटेंशन लाइन के संपर्क में आ जाने से एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. परिवार के लोगों ने तुरंत उसे दुर्गापुर के महकमा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
झुलसे व्यक्ति का नाम नंदलाल पाल (54) है. घर के ही सदस्य सुनील पाल ने बताया कि नंदलाल का शरीर काफी हद तक झुलस गया है, इसके साथ ही फोन की तारें एवं घर के टीवी, पंखा आदि सामान सब जल गई. बताया कि नंदलाल पाल सुबह दो मंजिला छत पर चढ़कर ट्यूनी लाइट लगा रहे थे. उसी समय एक विकट आवाज हुई. लोगों ने देखा कि हाई टेंशन बिजली की तार में विस्फोट हुआ और नंदलाल पाल कुछ दूरी पर जाकर कर गिर गए.
विशेष जानकारी के मुताबिक उस इलाके में सभी घरे हाईंटेंशन लाइन के नीचे बनी हुई है. जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है, पहले भी इस तरह की घटना हुई है फिर भी लोग उस हाईंटेंशन लाइन के नीचे ही रह रहे हैं.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View