तीव्र गति मिनी बस ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, एक कि मौत एक घायल, दो घंटा सड़क जाम
सालानपुर। देंदुआ-चित्तरंजन मुख्य मार्ग जिमहारी गेट के निकट शिरीषबेड़िया स्थित शनिवार को आसनसोल की और से तेज गति से आ रही मिनी बस ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को दो घंटे तक अवरुद्ध कर दिया। वही घटना में गभीर रूप घायल एक कि इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे दूसरे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची सालानपुर पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहयोग से आसनसोल जिला अस्पताल ले गई। मृतक की पहचान जेमहारी निवासी तारक नाथ बाउरी(52) एंव घायल संजय बाउरी(35) रूप में बताया जा रहा है।
मार्ग दो घंटे तक अवरूद्ध एवं प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कल्यानश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा दल-बल के साथ मौके पर पहुँच कर स्थानीय ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, काफी मसक्कत के बाद सालानपुर थाना प्रभारी द्वारा घायलों की अच्छे इलाज एंव मामले को लेकर मिनी बस मालिक से बैठक के आश्वासन के बाद दोपहर करीब 2.30 बजे ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे आसनसोल से (बायपास) चित्तरंजन की ओर जा रही मिनी बस (WB37C8426) ने घर लौट रहे बाइक तथा सवार (WB38S8980) को रोंदते हुए सड़क के दूसरी ओर गड्ढे में जा फसी। वही घटना में मिनी में सवार सभी लोग सुरक्षित है। जबकि घटना में बाइक सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए एंव बाइक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद मिनी बस चालक खलासी एंव कॉन्ट्रेक्टर मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा है दुर्घटना में घायल तारक नाथ बाउरी की इलाज के दौरान आसनसोल जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि संजय का इलाज चल रहा है। वही मामले में स्थानीय लोगो ने बताया कि मिनी बस बहुत तेज गति से जा रही थी जिसके कारण दुर्घटना घटी, वही घटना के बाद सालानपुर पुलिस ने बाइक एंव मिनी बस को जब्त कर लिया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View