स्वच्छ चौपारण, स्वस्थ चौपारण कार्यक्रम को ले कर समीक्षा बैठक हुई संपन्न, आलाधिकारियों एवं राजनैतिक दल प्रमुखों को शामिल होने का किया आग्रह

पुराना ब्लॉक भवन में स्थित प्रेस क्लब एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार व न्याय सदन के कार्यालय में प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार राणा की अध्यक्षता में प्रेस क्लब द्वारा आहूत स्वच्छ चौपारण स्वस्थ चौपारण कार्यक्रम को ले कर एक समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कार्यक्रम का उद्देश्य व सफलता पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, विधायक चिकित्सा प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार साव ने संयुक्त रूप से जानकारी दिया कि स्वच्छ चौपारण-स्वस्थ चौपारण कार्यक्रम में सांसद जयंत सिन्हा, विधायक उमा शंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी पूनम कुजूर, डीएसपी नाजिर अहमद, इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, प्रमुख नीलम कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो, चिकित्सा पदाधिकारी भुनेश्वर गोप सहित सभी राजनैतिक, सामाजिक, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों को इस में शामिल हो कर इस मुहिम को जनांदोलन बनाने का आग्रह किया गया है। जिनसे मुलाकात नहीं हो पाई उन्हें टेलीफोनिक सूचना दे कर आग्रह किया गया है।

बताते चलें कि प्रेस क्लब के द्वारा 30 अक्टूबर शनिवार को सुबह 7 बजे से स्वच्छ चौपारण स्वस्थ चौपारण अभियान का शुभारंभ ब्लॉक मोड़ से किया जाएगा जिसके तहत चौपारण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिये बाजार में सफाई एवं जागरूकता का कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में प्रमोद सोनी, शंकर यादव, बीरेंद्र शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, मुकेश कुमार राणा, रामसेवक राणा, अक्सर अंसारी मिथुन दांगी, एवं बृजनंदन सिंह उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 28th, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।