हाइवा समिति का एमएलपी मुख्य गेट के पास धरना प्रदर्शन, सोमवार से ट्रांसपोर्टिंग बाधित करने की दी चेतावनी
धनबाद। हाइवा स्वावलंबी समिति ने निरसा के एमपीएल मुख्य गेट के पास धरने पर बैठ गए है। इस दौरान समिति के लोगों ने जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कार्यक्रम के जरिए लोगों ने एमपीएल में रेलवे से कोयला ढुलाई का विरोध जताया है. आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि फिलहाल एमपीएल में कोयले की ढुलाई हाइवा से की जा रही है। आने वाले दिनों में रेलवे से कोयले की ढुलाई की जाएगी।
हजारों की जीविका पर पड़ेगा असरहाइवा से कोयले की ढुलाई होने के कारण हजारों लोगों की जीविका चलती है। बेरोजगार लोगों ने जमीन बेचकर हाइवा खरीदा है। हाइवा की मासिक किस्त का भुगतान अभी पूरी तरह बैंक में नहीं किया गया है। रेलवे से कोयले की ढुलाई शुरू होने से निरसा क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ जाएगी। हाइवा से जिनकी जीविका चलती है वह सड़क पर चले आएंगे। हाइवा की बैंकों में किस्त जमा नहीं हो पाएगी।
धरना के दौरान समिति के लोगों ने मांग किया है कि रेलवे से कोयला ढुलाई के पहले हाइवा मालिकों को लिखित में आश्वस्त किया जाए कि इसका असर उन पर नहीं पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर समिति ने सोमवार से एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग बाधित करने की चेतावनी दी है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View