चिरेका में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
चित्तरंजन,सालानपुर। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) स्थित कस्तूरबा गाँधी अस्पताल के परिवार कल्याण विभाग द्वारा चित्तरंजन क्लब परिसर में एक कार्यकारी स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। 20 फरवरी 2021 को आयोजित इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में अधिकारियों के साथ-साथ उपस्थित उनके परिजनों की भी स्वास्थ्य जाँच की गयी।
विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा विभाग के पारा मेडिकल कर्मियों के द्वारा जाँच के लिए पहुँचे लोगों का रक्त जाँच, इसीजी की परीक्षण, रक्त चाप, मधुमेह और अन्य जरूरी परीक्षण किया गया तथा उन सभी को स्वास्थ्य एवं आहार/पोषण संबंधित उचित सलाह दियागया। इसके अलावा सर्जरी/ऑर्थो,नेत्र रोग, स्त्री रोग,दंत आदि चिकित्सा विशेषज्ञों के दावरा लोगों की चिकित्सीय जाँच की गई। डॉ० एम के चौधरी/पीसीएमओ/ चिरेका के मार्गदर्शन में इस कार्यकारी स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View
नक्सली हमले में शहीद मुन्ना यादव की पत्नी ने किया स्मारक बनाने की मांग

Quick View