अरुनांजलि महिला लायंस क्लब की और से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सलानपुर: रूपनारायणपुर अरुनांजलि महिला लायंस क्लब के तत्वधान में रविवार को रूपनारायणपुर फाड़ी के समीप स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया| मौके पर ब्लड सुगर, ब्लड प्रेसर, वेट समेत अन्य रोगों का निशुल्क जाँच किया गया साथ ही मुफ्त दवाई दी गई आयोजन में कुल 302 लोगों का स्वस्थ्य जाँच किया गया| संस्था सचिव माया घोष ने कहा की प्रतिवर्ष अरुनांजलि महिला लायंस क्लब की इस प्रकार की आयोजन होती रहती है, जिसमे क्षेत्र के गरीब परिवार के लोगों को खास कर प्रमुखता दी जाती है, ऐसे लोग जो पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते है, साथ ही संगठ समाज से जुडी हर प्रकार की जरूरतों को ध्यान में रख कर विभिन्न प्रकार की आयोजन करती है| मोके पर अध्यक्ष रूम चोधरी, सुब्ब्रा घोष, मोनाली सिंह, बिदिसा चक्रवर्ती, स्वेता सरकार, मीणा रॉय, श्रावणी भट्टाचार्जी, चयनिका पात्र समेत दर्जनों सदस्या उपस्थित थे|
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View