पति की दरिंदगी: पत्नी को सिल से कुचलकर मार डाला
बराकर :- बराकर फाड़ी के आराडांगा में मंगलवार(19 सितंबर) की अहले सुबह करीब चार बजे बेहद दर्दनाक घटना घटित हुई, जिससे पूरा इलाका हतप्रभ है.
घटना के विषय में बताया जाता है कि आराडांगा निवासी मो.आजाद ने अपनी पत्नी को मसाला पीसने वाली सिल से मारकर हत्या कर दी. उस वक्त आरोपी की छोटी बेटी व बेटा घर पर ही सो रहे थे. जो चीखने की आवाज सुनकर उठ गए. लेकिन तबतक आरोपी पिता भागने में सफल रहा.
पति आजाद के अत्याचार से अलग रह रही थी पत्नी
इस बाबत घटना की प्रत्यक्षदर्शी मृतक यस्मिन की छोटी बेटी चमेली का कहना है कि काफी दिनों से वे, उसकी माँ और छोटा भाई सकीब अलग रह रहा था. क्योकि उसका पिता हमेशा उसका माँ के साथ मारपीट किया करता था.
उसने बताया कि आज सुबह 4 बजे चीख सुनकर उसकी नींद खुली तो देखा की उसका पिता आजाद उसकी माँ के सर पर सिल से वार कर रहा है, तभी वह अपने छोटे भाई को उठाई. तब तक पिता फरार हो गया.
अपने भाई के साथ मिलकर आजाद ने दिया घटना को अंजाम
दोनों भाई बहन दौड़ते हुए बाहर आये तो देखा कि उसका चाचा सहजाद भी बाहर खड़ा था और दोनों भाग गए.
स्थानीय लोगो ने बताया कि सुबह की नमाज के दौरान यह घटना घटी है. हम सभी नमाज अता कर रहे थे तभी चीखने और पत्थर पटकने की आवाज सुनाई दी. हमसभी नमाज अता कर जब मृतक के घर पहुंचे तो वह लहूलुहान अपने कमरे में पड़ी थी और उसके बच्चे रो रहे थे.
दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
बराकर फाड़ी को इसकी सूचना दी गयी और पुलिस के सहयोग से घायल को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. बराकर फाड़ी में हत्या का मामला दर्ज किया गया. जिसके आधार पर पुलिस ने पहले हत्यारोपी पति का भाई सहजाद को गिरफ्तार किया उसके निशानदेही पर आरोपी पति को भी पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई है.
बेसहारा हो गए बच्चे, ददिहाल के लोग करेंगे परेशान
मालूम हो कि मृतक यास्मिन की तीन बेटियाँ और एक बेटा है, दो बेटी की शादी हो चुकी है और एक अविवाहित है, जबकि बेटा अभी छोटा है. बेटी चमेली का कहना है कि उसके पिता, दादी, बुआ और चाचा द्वारा हमेशा तंग किया जाता था. उसके पिता भी मारपीट करते थे. जिसके कारण उसकी माँ अलग रहती थी और किसी तरह घरो में काम करके अपन और दोनों बच्चो का गुजरा कर रही थी. अब ये बच्चे बेसहारा हो गए है.
चमेली का कहना है कि अब वे किसके सहारे रहेगी और अकेला पाकर उसके ददिहाल के लोग और भी परेशान करेंगे व उनकी जान भी ले सकते है. उसने पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा और संरक्षा की गुहार लगायी है.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected