हजारीबाग क्रिकेट टीम बोर्ड ने चंदन कुमार पासवान को चौपारण टीम का बनाया कैप्टन
चौपारण प्रखण्ड के क्रिकेट टीम का कैप्टन बनाये जाने पर क्रिकेट प्रेमियों ने जताया खुशी कल हज़ारीबाग डिस्ट्रिक क्रिकेट बोर्ड असोसिएसन की बैठक में चौपारण टीम का मुहर लगा दी हैं। पहली बार हज़ारीबाग डिस्ट्रिक क्रिकेट लीग चौपारण प्रखंड खेलेगी । जिससे चौपारण वासियों के लिए एक गर्व की बात हैं, चौपारण टीम का कप्तान चन्दन कुमार पासवान पिछले दो वर्षों से हज़ारीबाग डिस्ट्रिक लीग खेलते आ रहे हैं। चन्दन महुवाबाद, बसरिया निवासी हैं, चंदन कुमार के चयन से उनका घर खुशियों से भर गया।
चौपारण क्रिकेट टीम में 15 सदस्यों का बनाया गया है। जिसमें चन्दन कुमार पासवान कैप्टन, मंटू कुमार उप कैप्टन, गौतम कुमार विकेटकीपर, निखिल कुमार ,शिव संगम कुमार ,कंचन कुमार, श्रीकांत कुमार, कृष्णा सिंह ,अभिषेक सिन्हा, गोपाल चौहान, आर्यन खान, प्रेम कुमार,राहुल गुप्ता, दिवेश राज, बलराम यादव,का चयनित किया गया। चंदन कुमार ने कहा कि चौपारण में खेल का बढ़ावा मिलेगा और गाँव देहात में खेल का बढ़ावा मिलेगा जिससे देखा शिखी से प्रेरणा लेकर गाँव देहात का युवाओं में क्रिकेट के प्रति एक उदाहरण देखने को मिलेगा।

Copyright protected