एक नजर, खबरें चौपारण की
चौपारण में समग्र शिक्षा योजना के तहत दिव्यांगों के बीच हुआ साइकिल का वितरण
समग्र शिक्षा योजना के तहत चौपारण ब्लॉक मोड़ स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी रीना कुमारी, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चंद्रवंशी के द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को दो बच्चे को साइकिल उपलब्ध कराई गई। जिसमें श्रवण कुमार और प्रियांशु कुमार शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चौपारण रीना कुमारी ने किया।
मौके पर वीडियो प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि सरकार के कल्याणकारी योजना के तहत, इस तरह का जनोपयोगी कार्य किया जा रहा है ताकि विकलांग भी मुख्य रूप से सामाजिक धारा में शामिल हो सके।
319 कार्डधारकों को मिला सोना-सोबरन धोती-साड़ी का लाभ
चौपारण प्रखंड के पडरिया पंचायत के इंगुनिया, मचला एवं दर्जिचक के 319 कार्डधारकों जिसमें अंत्योदय कार्डधारक 39 एवं 280 पीएच कार्डधारकों के बीच सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती व साड़ी का वितरण किया गया।
योजना को पंचायत के मुखिया पप्पू कुमार, कॉंग्रेस प्रखंड महासचिव रामफल सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रकाश सिंह के द्वारा लाभुकों को धोती-साड़ी वितरित कर प्रारम्भ किया गया। इस बाबत जनवितरण दुकान संचालक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 319 लाभुकों को 20 रुपये में धोती-साड़ी वितरित करना है साथ में जिन्हें धोती के जगह लुंगी चाहिए उसे लुंगी दिया जाएगा।
मौके पर दुलार साव, ननकू भुइयां, तुलसी भुइयां, भेखो भुइयां, पार्वती देवी, बिंदवा देवी, जाहो मसोमात, गिनवा देवी, सर्गुनिया देवी, संगीता देवी, मुनिया देवी, सुगिला देवी एवं रेखा देवी सहित कई लाभुक मौजूद थे।
एकल विद्यालय अभियान की आचार्या कर रही है जन सेवा -सांसद प्रतिनिधि
आज बुधवार को साहु भवन चौपारण में एकल विद्यालय अभियान की आचार्या की बैठक संच प्रभारी नंदकेश्वरि देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ग्राम स्वराज्य अभियान के बरही अंचल अध्यक्ष मुकुंद साव ने कहा कि आज पूरे देश में धर्मांतरण का कार्य चल रहा है, जो देश हित में नहीं है, इसे रोकना होगा और इसके लिए गाँव गाँव में कार्यरत आचार्या को ध्यान देना पड़ेगा।
साव ने कहा कि एकल विद्यालय ने ग्राम योद्धा की कल्पना किया है जो सराहनीय कदम है, ग्राम योद्धा ही ग्राम के समस्याओं को चिन्हित करेंगे, आचार्या जन सेवा कर रही है, ग्राम में सत्संग कराएंगे, ग्राम स्वराज्य की स्थापना कराएंगे, आज आचार्य बतौर मुख्य वक्ता ओम प्रकाश जी ने एकल विद्यालय द्वारा संचालित सारे कार्यक्रमों को विस्तार से रखा।
बैठक में भाजपा चौपारण पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, अंचल कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार, संच अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, सचिव बीरबल साव आचार्या मंजू देवी, मुनि देवी, राधा देवी सहित काफी संख्या में उपस्थित थी।
पांडेयबारा पंचायत से मुखिया रेखा देवी ने पेश की अपनी दावेदारी ,लड़के लड़कियों को रोजगार से जोड़कर करेंगे विकास
चौपारण प्रखंड के पांडेयबारा पंचायत की सबसे लोकप्रिय मृदुभाषी मुखिया रेखा देवी ने पेश की अपनी दावेदारी। उन्होंने कहा कोरोना काल में भी अनेक योजनाओं को पंचायत के ग्रामीणों तक पहुँचाने का कार्य कर चुकी हूँ। मैं अपने कार्यकाल में अनेकों कार्य की हैं जिससे कई लाभुकों को लाभ पहुँचा चुकी हूँ, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना जन धन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शौचालय निर्माण, विकलांगता पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, लड़कियों को निःशुल्क सिलाई मशीन का केंद्र खोला जाएगा, उसके साथ ब्यूटीशियन पार्लर की भी क्लास शुरू किया जाएगा । झारखण्ड सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही जिससे लड़के लड़कियों की स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा ताकि अपने घर परिवार बच्चों को छोडकर बाहर नहीं जाना पड़ेगा और अपने पंचायत में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ।

Copyright protected