हर्ष खेतान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लिए नियुक्त
रानीगंज । देश के प्रतिष्ठान व्यवसाई संस्था भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कमिटी में रानीगंज के हर्षवर्धन खेतान क्यों नहीं गए । रानीगंज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र ने मनोनीत पत्र द्वारा रानीगंज के व्यवसाई हर्षवर्धन खेतान को यह नियुक्ति दी है।
हर्षवर्धन खेतान को राष्ट्रीय संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत किए जाने के पश्चात इस अंचल के तमाम व्यवसायिक संगठनों की ओर से खाने तान को बधाई दी।
व्यवसायियों द्वारा हर्षवर्धन खेतान को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि व्यवसायियों को राष्ट्रीय मंच मिला और इससे रानीगंज कोयला चली नहीं दक्षिण बंगाल के व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर वह अपनी आवाज बुलंद कर पाएंगे और समस्या का निदान होगी।
उन्होंने कहा कि खेतान एमबीए भारत के प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान से करने के पश्चात रानीगंज में अपना व्यवसाय कायम की है प्रतिभाशाली हर्षवर्धन खेतान के ऊपर पूरे व्यवसाय जगत को नाज है एवं उन पर भरोसा है रानीगंज के व्यवसाई दीपक जालान, सतीश खेमका ,अशोक सराफ ,लीलाधर अग्रवाल आदि कई व्यवसायियों ने बताया कि हर्षवर्धन खेतान हमारे युवा व्यवसाई नेता है एवं पूरे शिल्पाँचल ही नहीं पूरे पश्चिम बंगाल के व्यवसाई जगत का वे प्रतिनिधित्व करेंगे हमें उन पर गर्व है। जामुड़िया चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख अजय खेतान,दुर्गापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख बापा कवि, नियामतपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के गुरवीन्द्र सिंह, आसनसोल के उद्योगपति महेंद्र शर्मा ,पवन गुटगुटिया, एवं विभिन्न शहरों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी ने हर्षवर्धन खेतान को व्यवसायिक प्रतिष्ठान में पूरे भारतवर्ष में ऊंचा पद दिए जाने के लिए गर्व की बात कही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View