नौकायन में डूबे हरजीत का शव बरामद , नाविकों को कारण बताओ नोटिस

मैथन डैम में नौकायन के दौरान डैम में डूबे गोपालपुर कालोनी निवासी हरजीत सिंह शव गुरुवार की सुबह पांच बजे खुद ब खुद पानी से बाहर आ गया.
शव को सबसे पहले स्थानीय नाविकों ने देखा एवं मैथन पुलिस को सूचना दिया।
जिसके बाद मैथन पुलिस के सहयोग से रांची से पहुंची एनडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने शव को बार निकला।
शव के बाहर निकलते ही देखने के लिए काफी भीड़ जुट गयी। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है।
दोस्तों के साथ नौकाविहार करने आया था हरजीत
मालूम रहे की हरजीत सिंह 15 अगस्त को मैथन डैम पहुंच कर अपने चार दोस्तों के साथ नौकायन करने आया था।
जिनमें महेंद्र सिंह, करणजीत सिंह, अमित तिवारी, एवं संतोष कुमार का नाम सामने आया है।
दोस्तों के साथ मिलकर पहले शराब का सेवन किया एवं उक्त दोस्तों के साथ नौका विहार करने लगा।
इसी क्रम में इंद्रजीत नशे की हालत में नाव से पानी में गिर गया जिसके बाद से उसकी खोजबीन जारी था।
हलाकि बुधवार को पश्चिम बंगाल की सिविल डिफेंस रिस्क्यू टीम ने खोजने का प्रयास किया था पर उन्हें सफलता नहीं मिली थी ।
बाद में धनबाद डीसी के निर्देश पर रांची से एनडीआरएफ एवं कोलकाता की एनडीआरएफ की टीम तीसरे दिन मैथन पहुंची।
उससे पहले ही शव खुद ब खुद बहार आगया।
बीडीओ ने नाविकों से पूछा “क्यों न बंद कर दिया जाये नौकायन”
मैथन डैम में नौकायन के दौरान हरजीत की डूबने से मौत के बाद एगियारकुंड के बीडीओ अनंत कुमार ने बाबू बोट घाट के संचालको से स्पास्टि कारण माँगा है। कहा गया है कि प्रशासन के नियम तोड़ने के आरोप में क्यों न आपकी नौकायन का कार्य बंद कर दया जाय।
बीडीओ ने साफ शब्दों में कहा है की डैम पर नौकायन में लगे लोगों को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा। यदि नहीं सुधरे तो प्रतिबन्ध भी लगाया जायेगा।
याद दिलाये नौकायन के लिए जारी किए नए निर्देश
बीडीओ ने कहा की शाम पांच बजे के बाद नवकायन न हो।
लाइफ जैकेट के साथ पर्यटकों को घुमाया जाया , शराब पीनेवालों को नाव पर न बैठाए।
बोट पर सेल्फी लेना , खड़ा होना, डांस करना सख्त मना है।
इसके बाद भी बाबू बोट घाट के कर्मियों ने गलती की है।
परिवार वालों ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
हरजीत के परिवार ने हरजीत के उन चारों दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरजीत के डूबने के बाद उसके चारों साथी भाग गए।
उन्होने किसी को कोई सूचना नहीं दी थी।
बाद में पुलिस ने सभी चारों को गिरफ्तार कर लिया।
-संवाददाता : गुलजार खान (कल्यानेश्वरी ), फोटो क्रेडिट : काजल मित्रा (सलानपुर)

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View